Cyclone Alert: भारत मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नए चक्रवाती सिस्टम के बनने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और उसके आसपास के समुद्री इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के भीतर मौसम तेजी से बदल सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 2 नवंबर की सुबह बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग और म्यांमार तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिसके साथ ऊपरी वायुमंडल में लगभग छह किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण देखा गया है. अगले दो दिनों में यह प्रणाली उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास पहुंच सकती है.
इसे भी पढ़ें-मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट
विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 4 नवंबर के बाद इस क्षेत्र में तेज हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. समुद्र की स्थिति अशांत रहने की आशंका है. इस दौरान तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
मछुआरों और पर्यटकों को चेतावनी
आईएमडी ने अंडमान सागर में मछली पकड़ने वाली नौकाओं और पर्यटक जहाजों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है ताकि किसी आपात स्थिति में राहत-बचाव कार्य में देर न हो.
इसे भी पढ़ें-कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन

