21.8 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Car Blast : लाल किला के पास धमाका जांच में नई कड़ी, फरीदाबाद के डीलर से पूछताछ तेज

Delhi Car Blast : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच ने नया मोड़ ले लिया है. फरीदाबाद के कार डीलर अमित पटेल से पुलिस पूछताछ कर रही है. वह उस हुंडई आई-20 की बिक्री में शामिल था, जिसका इस्तेमाल विस्फोट में हुआ था.

Delhi Car Blast : दिल्ली बम धमाके की जांच में पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है. फरीदाबाद स्थित सेकेंड हैंड कार विक्रेता कंपनी रॉयल कार जोन के डीलर अमित पटेल से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने उस हुंडई आई-20 कार की बिक्री में भूमिका निभाई थी, जिसका इस्तेमाल सोमवार (10 नवंबर) को लाल किले के पास हुए विस्फोट में किया गया था. दिल्ली पुलिस ने आसपास के राज्यों में भी पुराने कार विक्रेताओं से हालिया लेनदेन का ब्योरा मांगा है.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस कर रही हर कड़ी की जांच

न्यून एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आई-20 कार आखिर कैसे संदिग्धों के हाथों तक पहुंची. जांच दल वाहन के स्वामित्व की पूरी श्रृंखला खंगाल रहा है. पुलिस को अल-फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी पर शक है कि धमाके के वक्त वही कार चला रहे थे. जांच टीम ने डीलरशिप के दस्तावेज, बैंक लेनदेन और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार शोरूम में कौन लेकर आया और आमिर राशिद व उमर नबी के बीच संपर्क कैसे बना.

कार डीलर ने बताई बिक्री की कहानी

डीलर के अनुसार, “29 अक्टूबर को दो ग्राहक कार देखने आए थे. उन्हें आई-20 पसंद आई, भुगतान किया और उसी दिन कार ले गए. खरीददारों में से एक का नाम आमिर राशिद था, जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम पता नहीं चला. कार आमिर राशिद के नाम पर पंजीकृत हुई थी.”
डीलर ने आगे बताया कि “धमाके वाले दिन हमारे स्टाफ सदस्य सोनू को दिल्ली पुलिस की टीम ने कॉल किया और दस्तावेज तैयार रखने को कहा. उसी रात टीम पहुंची और हमने सभी पेपर और सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए. हमें बाद में पता चला कि आमिर राशिद की आईडी पुलवामा की है.”

पुलिस ने तेज की जांच, सभी डीलरों से रिपोर्ट मांगी

लाल किले के पास धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने शहर के 15 जिलों के डीसीपी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाकों के कार विक्रेताओं से संपर्क करें और हालिया गाड़ियों की बिक्री की जांच करें. पुलिस विशेष रूप से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के खरीदारों के दस्तावेज खंगाल रही है. अधिकारियों को हर उस सौदे की पड़ताल करने के निर्देश मिले हैं, जो संदिग्ध या असामान्य लगे.

जांच एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क केवल वाहन तक सीमित नहीं, बल्कि संभवतः एक बड़े मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. मामले में कई और खुलासों की उम्मीद की जा रही है.(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें-

सोमवार शाम 6.52 पर कैद हुआ पल; विस्फोट का सटीक वीडियो आया सामने

लाल किला कार ब्लास्ट; दिल्ली-यूपी-मुंबई समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, FSL और NSG जांच में जुटी

लाल किला मेट्रो के पास कार में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश : सड़कों और हाईवे से हटाए जाएं आवारा मवेशी

कॉफी 700 रुपये और 500 रुपये पॉपकॉर्न? सुप्रीम कोर्ट का मल्टीप्लेक्सों में फूड और ड्रिंक कीमतों पर कड़ा रुख

टाटा स्टील में विभागवार एथिक्स कोऑर्डिनेटर नियुक्त, 8 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
2.1kmh
0 %
Wed
21 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here