Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर की ओर बढ़ता जा रहा है. जहरीली धुंध की मोटी परत के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. हालात को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए राजधानी में बहुत घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
आनंद विहार सबसे प्रदूषित इलाका
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ‘समीर’ ऐप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 19 एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. इनमें आनंद विहार क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 457 तक पहुंच गया. अन्य इलाकों में AQI का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.
#WATCH | Delhi | Visuals around the Mandi House area as a layer of smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 423, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/J8CKdU2unv
तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
#WATCH | Noida, UP: Visuals from around the Noida Sector 37 as a layer of toxic smog blankets Delhi NCR. pic.twitter.com/wDSnQESHVm
— ANI (@ANI) December 28, 2025
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट
इसे भी पढ़ें-ट्रेनों का किराया बढ़ा; 26 दिसंबर से नई दरें लागू, यात्रियों की जेबें होंगी भारी!
इसे भी पढ़ें-सरपंच पद के लिए 10वीं पास अनिवार्यता फिर प्रस्तावित, शिक्षा की शर्त बहाल करने की तैयारी

