12.1 C
Delhi
Friday, November 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Pollution: दिल्ली में बिगड़ती हवा पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त, विशेषज्ञों से मांगी ठोस रिपोर्ट

Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार और विशेषज्ञों से ठोस समाधान तलब किया है. अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि अब सिर्फ समस्या बताने से काम नहीं चलेगा — तत्काल असर दिखाने वाली कार्ययोजना ज़रूरी है.

Delhi Pollution: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाया. अदालत ने साफ कहा कि प्रदूषण की समस्या अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां तुरंत ठोस और प्रभावी कदम जरूरी हैं. मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी.

न्यायालय की बेंच ने दिखाई गंभीर चिंता

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति पर गहरी चिंता जताई. सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने बताया कि राजधानी में वायु गुणवत्ता “अत्यंत गंभीर” स्तर पर है और हालात स्वास्थ्य आपातकाल जैसे बनते दिखाई दे रहे हैं. अपराजिता सिंह इस मामले में एमिकस क्यूरी के रूप में अदालत की सहायता कर रही हैं.

“समस्या सभी को पता है… लेकिन समाधान क्या है?” — सीजेआई

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान कहा कि न्यायपालिका के पास कोई जादुई छड़ी नहीं है. हर कोई जानता है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए यह स्थिति खतरनाक है, लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि वास्तविक समाधान क्या हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्रोतों की सही पहचान और विशेषज्ञों की सिफारिशें ही ठोस नीति निर्माण का आधार बन सकती हैं.

सरकार और विशेषज्ञों से सुझाव तलब

अदालत ने केंद्र, दिल्ली सरकार और संबंधित एजेंसियों से पूछा कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर कौन-कौन से कदम उठाए गए हैं और समितियों की रिपोर्ट में क्या सुझाव दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वायु प्रदूषण की चुनौती से निपटने के लिए सिर्फ अस्थायी नहीं, बल्कि लंबे समय तक असर दिखाने वाले निर्णय लेने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-

कंस्ट्रक्शन से स्कूल तक सभी पाबंदियां खत्म — दिल्ली में अब GRAP-II ही लागू

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत के नाम — अहमदाबाद बनेगा खेल दुनिया का नया केंद्र

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
0kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here