Sarath : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने आवास एवं मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने पंचायतवार आवास निर्माण कार्यों की स्थिति जानी और कई योजनाओं में देरी पर नाराजगी जताई. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि लाभुकों से राशि लेने के बावजूद आवास निर्माण पूरा नहीं करने वालों की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने पंचायत सचिवों को चेतावनी दी कि आवास योजनाओं से संबंधित मजदूरी और अन्य भुगतान समय पर सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई तय है. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने पाया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान आराजोरी, बसाहाटांड़, बोचबांध, डिंडाकोली, कुकराहा, पत्थरड्डा, सबेजोर और साधरिया पंचायतों में एक भी आवास योजना पूरी नहीं की गई है. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए आठों पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.
उन्होंने कहा कि सभी सचिव अपने-अपने पंचायतों में चल रहे आवास निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करें और किसी भी लाभुक द्वारा अन्य मद की राशि खर्च न की जाए, इसका ध्यान रखें. बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया कि अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा करवा कर रिपोर्ट जमा की जाए.
बैठक में बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, प्रखंड समन्वयक मोहन महरा, बीपीओ डेविड गुड़िया, सहायक अभियंता शुभम स्वरोजगार, जेई सतेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, प्रिया कुमारी, मन्नुवर आलम, पंकज कुमार, हेमंत हितेषी समेत कई अधिकारी, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
देवघर में तंबाकू नियंत्रण को लेकर छापेमारी, दस दुकानों पर जुर्माना
एक और चक्रवात का खतरा मंडराया, 4 नवंबर से तेज तूफान की चेतावनी

