Dhanteras 2025: दीपावली से पहले आने वाला धनतेरस का दिन हर साल समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक बनकर आता है. इस शुभ अवसर पर की गई खरीदारी न सिर्फ परंपरा है, बल्कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक माध्यम भी मानी जाती है. ऐसा विश्वास है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई कुछ खास चीजें घर में धन-धान्य, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. अगर आप भी इस धनतेरस अपने जीवन में समृद्धि का आशीर्वाद चाहते हैं, तो जरूर खरीदें ये पांच वस्तुएं.
1. सोना और चांदी – स्थायी समृद्धि का प्रतीक

Dhanteras 2025
धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इन धातुओं की खरीद से घर में स्थायी सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिरता आती है. लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति या सोने-चांदी के सिक्के इस दिन खरीदना विशेष फलदायी होता है.
इसे भी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
2. नए बर्तन – शुद्धता और सौभाग्य का संकेत

Dhanteras 2025
तांबे, चांदी या स्टील के बर्तन इस दिन खरीदना शुभ माना गया है. बर्तन शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक हैं. ध्यान रखें कि नया बर्तन खाली न खरीदें — उसमें चावल, पानी या सिक्का रखें. यह मां लक्ष्मी का स्वागत करने का पारंपरिक तरीका माना जाता है.
3. झाड़ू – दरिद्रता को दूर करने का प्रतीक

वास्तु शास्त्र के अनुसार धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता दूर होती है. इसे घर में सुख-समृद्धि के मार्ग को स्वच्छ करने वाला माना जाता है. झाड़ू को घर में शुभ ऊर्जा लाने का संकेत भी माना गया है.
4. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं – आधुनिक युग की शुभ शुरुआत

आज के समय में कई लोग धनतेरस पर मोबाइल, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदना शुभ मानते हैं. इसे उन्नति और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. सही मुहूर्त में खरीदी गई ये वस्तुएं व्यवसाय, शिक्षा और करियर में सकारात्मक परिणाम देती हैं.
5. भगवान धन्वंतरि की मूर्ति – आरोग्य और शांति का प्रतीक

धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती भी मनाई जाती है. उनकी मूर्ति या चित्र खरीदकर पूजन करने से घर में स्वास्थ्य, दीर्घायु और मानसिक शांति बनी रहती है. भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से रोगों से मुक्ति और सुख-समृद्धि दोनों की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. HelloCities24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें-
मेष राशि वालों को मिलेगा नया मौका, सिंह राशि वाले वाहन चलाते समय रहें सतर्क
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

