Punjab News : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव के पास शुक्रवार रात रेलवे लाइन पर एक संदिग्ध विस्फोट हुआ. घटना लगभग रात 9:50 बजे हुई. उस समय वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी, जिससे लोको पायलट घायल हो गया. घायल चालक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार विस्फोट की तीव्रता बहुत कम थी और इसे कोई बड़ा धमाका नहीं माना जा रहा है.
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
रिपब्लिक डे (26 जनवरी) नजदीक आने के कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. विशेषकर सीमावर्ती राज्यों में चौकसी बढ़ा दी गई है. रेलवे और पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा कर सतर्कता बनाए रखी है.
#WATCH | Punjab: A suspicious blast reported at the railway line near Khanpur Village in Fatehgarh Sahib. Police present at the spot.
— ANI (@ANI) January 24, 2026
Police say that the intensity of the blast was very low and it wasn't a major blast, just a minor one. The driver suffered a minor cut on his… pic.twitter.com/03fcAfraIj
ट्रेन और रेलवे ट्रैक का नुकसान
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोको पायलट को हल्की चोट आई है. ट्रेन और रेलवे ट्रैक को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया कि खानपुर गांव के पास रेलवे पोल नंबर 1208 के पास धमाका हुआ. इसके कारण लगभग 600 मीटर लंबे ट्रैक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय वहां से कोई यात्री ट्रेन नहीं गुजर रही थी, लेकिन मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया.
#WATCH | Punjab: A suspicious blast reported at the railway line near Khanpur Village in Fatehgarh Sahib. Police present at the spot.
— ANI (@ANI) January 24, 2026
Police say that the intensity of the blast was very low and it wasn't a major blast, just a minor one. The driver suffered a minor cut on his… pic.twitter.com/03fcAfraIj
मरम्मत और रेल यातायात
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ट्रैक की मरम्मत कर दी. ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य हो गई है और यातायात बाधित नहीं रहा. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सुरक्षा और ट्रैक की स्थिति पर विशेष ध्यान रखा गया.
रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई और कई टीमें मौके पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट काफी लो इंटेंसिटी का था और रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच जारी है.
डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि फोरेंसिक और टेक्निकल टीमें सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इसे आतंकी हमला मानना जल्दबाजी होगी. इसे आपराधिक घटना के रूप में देखा जा रहा है और पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.
आगे की कार्रवाई और जिम्मेदारी
डीआईजी के अनुसार विस्फोट के कारण और इसके जिम्मेदार लोगों के बारे में आधिकारिक जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही जारी की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-महिला कांग्रेस का आरोप: पुलिस ने गृह मंत्री से मिलने नहीं दिया; सियासत गरमाई
इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू
इसे भी पढ़ें–महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: शहरों में ‘कमल’ की सुनामी, बीएमसी से ठाकरे परिवार की विदाई

