16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

पंजाब में खानपुर रेलवे लाइन पर विस्फोट, मालगाड़ी चालक घायल; सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

Punjab News : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खानपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर शुक्रवार रात मामूली विस्फोट हुआ. घटना के समय एक मालगाड़ी गुजर रही थी, जिसमें लोको पायलट घायल हुआ. रेलवे ट्रैक की मरम्मत तुरंत कर दी गई और ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई.

Punjab News : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव के पास शुक्रवार रात रेलवे लाइन पर एक संदिग्ध विस्फोट हुआ. घटना लगभग रात 9:50 बजे हुई. उस समय वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी, जिससे लोको पायलट घायल हो गया. घायल चालक को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार विस्फोट की तीव्रता बहुत कम थी और इसे कोई बड़ा धमाका नहीं माना जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता

रिपब्लिक डे (26 जनवरी) नजदीक आने के कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. विशेषकर सीमावर्ती राज्यों में चौकसी बढ़ा दी गई है. रेलवे और पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा कर सतर्कता बनाए रखी है.

ट्रेन और रेलवे ट्रैक का नुकसान

एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोको पायलट को हल्की चोट आई है. ट्रेन और रेलवे ट्रैक को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया कि खानपुर गांव के पास रेलवे पोल नंबर 1208 के पास धमाका हुआ. इसके कारण लगभग 600 मीटर लंबे ट्रैक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय वहां से कोई यात्री ट्रेन नहीं गुजर रही थी, लेकिन मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया.

मरम्मत और रेल यातायात

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ट्रैक की मरम्मत कर दी. ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य हो गई है और यातायात बाधित नहीं रहा. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सुरक्षा और ट्रैक की स्थिति पर विशेष ध्यान रखा गया.

रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच जारी

पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रोपड़ रेंज के डीआईजी नानक सिंह के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की गई और कई टीमें मौके पर भेजी गईं. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट काफी लो इंटेंसिटी का था और रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके की जांच जारी है.

डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि फोरेंसिक और टेक्निकल टीमें सबूत जुटाने में लगी हुई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इसे आतंकी हमला मानना जल्दबाजी होगी. इसे आपराधिक घटना के रूप में देखा जा रहा है और पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.

आगे की कार्रवाई और जिम्मेदारी

डीआईजी के अनुसार विस्फोट के कारण और इसके जिम्मेदार लोगों के बारे में आधिकारिक जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही जारी की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और रेलवे तथा पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-महिला कांग्रेस का आरोप: पुलिस ने गृह मंत्री से मिलने नहीं दिया; सियासत गरमाई

इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू

इसे भी पढ़ेंमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: शहरों में ‘कमल’ की सुनामी, बीएमसी से ठाकरे परिवार की विदाई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here