11.1 C
Delhi
Friday, November 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी: 2 नेशनल गार्ड घायल, भड़के ट्रंप ने हमलावर को कहा- ‘जानवर’

Firing near White House Washington DC: व्हाइट हाउस के पास बुधवार को गोलीबारी में दो नेशनल गार्ड गंभीर रूप से घायल. ट्रंप ने हमलावर को ‘जानवर’ कहा. एफबीआई इसे संभावित आतंकवादी हमला मान रही है.

Firing near White House Washington DC: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन क्षेत्र में बुधवार को गंभीर गोलीबारी हुई. व्हाइट हाउस के नजदीक नेशनल गार्ड के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने नागरिकों से कहा कि वे घटना स्थल से दूर रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें. घायल सैनिकों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

ट्रंप ने हमलावर को कहा ‘जानवर’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर हमलावर को “जानवर” करार दिया. उन्होंने लिखा कि घायल नेशनल गार्ड सैनिक अब अलग-अलग अस्पतालों में हैं और उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. ट्रंप ने सेना और कानून प्रवर्तन कर्मियों के लिए आशीर्वाद की कामना की और कहा कि प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है.

संदिग्ध की पहचान और एफबीआई की जांच

एफबीआई ने हमलावर की पहचान 29 वर्षीय अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में की है, जो 2021 में अमेरिका आए थे. अधिकारी अभी हमले के मकसद की पुष्टि कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाकनवाल ने गश्त पर मौजूद सैनिकों पर हैंडगन से फायरिंग की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला अकेले गनमैन द्वारा किया गया प्रतीत होता है. एफबीआई इसे संभावित आतंकवादी हमला मान रही है.

घटना के बारे में जानें

इसे भी पढ़ें-10,000 साल बाद फटा इथियोपिया का ज्वालामुखी; भारत की ओर बढ़ती राख पर मौसम विभाग का अलर्ट

गोलीबारी उस समय हुई जब नेशनल गार्ड जवान 17वीं स्ट्रीट और आई स्ट्रीट एनडब्ल्यू पर हाई-विजिबिलिटी पेट्रोल पर थे. पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी अचानक मोड़ से आया और दोनों सैनिकों पर सीधे फायरिंग की. पास के अन्य सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में घायल संदिग्ध को हथकड़ी में ले जाते और स्ट्रेचर पर रखते हुए देखा गया.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, हैलोसिटीज24 इसकी पुष्टि नहीं करता.

सुरक्षा बढ़ाई गई और अतिरिक्त गार्ड तैनात

घटना के बाद व्हाइट हाउस और आसपास की संघीय इमारतों को लॉकडाउन में रखा गया. ट्रंप प्रशासन ने 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया. वाशिंगटन में पहले से ही 2,200 सैनिक तैनात थे. राजधानी में नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर पहले ही विवाद था. संघीय जज ने इसे 21 दिनों में खत्म करने का आदेश दिया था, लेकिन सुरक्षा बढ़ाने के लिए तैनाती को अब बढ़ाया गया है.

इसे भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत के नाम — अहमदाबाद बनेगा खेल दुनिया का नया केंद्र

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
0kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here