गणतंत्र दिवस के खास मौके पर चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में न्यू डस्टर की ग्रैंड लॉन्चिंग ने ऑटोमोबाइल दुनिया में नई हलचल पैदा कर दी. स्टेडियम उस वक्त जोश से भर उठा, जब आयरन मैन ऑफ इंडिया मिलिंद सोमन, एक्टर-होस्ट रणविजय सिंह और मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने मंच पर धमाकेदार एंट्री की.
जैसे ही विशाल स्क्रीन पर “Duster is Back” लिखा दिखाई दिया, पूरा स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज उठा. ‘गैंग्स ऑफ डस्टर’ के फैंस ने इस आइकॉनिक एसयूवी की वापसी का जोरदार स्वागत किया.
कंपनी अधिकारियों के अनुसार, न्यू डस्टर को नई तकनीक, दमदार स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जबकि इसकी पहचान रही मजबूती और भरोसेमंद परफॉर्मेंस को पूरी तरह बरकरार रखा गया है.
प्री-बुकिंग का ऐलान
कंपनी ने जानकारी दी कि न्यू डस्टर की प्री-बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है. ग्राहक नजदीकी अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. इसकी कीमतों का आधिकारिक ऐलान मार्च के मध्य में किया जाएगा.
सेफ्टी में भी नंबर वन का दावा
कंपनी का कहना है कि न्यू डस्टर ने अंतरराष्ट्रीय क्रैश टेस्ट मानकों पर खरा उतरते हुए फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित एसयूवी में शामिल हो जाती है.
न्यू डस्टर की खासियतें
1. बोल्ड और मस्कुलर एक्सटीरियर डिजाइन.
2. एलईडी हेडलैंप और डीआरएल के साथ प्रीमियम लुक.
3. लग्ज़री इंटीरियर और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
4. वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले.
5. 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम.
6. मल्टीपल एयरबैग्स और मजबूत सेफ्टी स्ट्रक्चर.
7. फाइव स्टार रेटिंग के अनुरूप हाई-स्ट्रेंथ बॉडी प्लेटफॉर्म.
8. पावरफुल इंजन विकल्प और बेहतर माइलेज.
9. मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा.
सितारों ने क्या कहा
लॉन्च इवेंट के दौरान मिलिंद सोमन ने न्यू डस्टर को एडवेंचर और फिटनेस पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट एसयूवी बताया. रणविजय सिंह ने इसके स्टाइल और पावर को युवाओं की पसंद करार दिया. वहीं प्रभुदेवा ने अपने खास डांस मूव्स से मंच पर अलग ही रंग जमा दिया.
कंपनी के मुताबिक, न्यू डस्टर को कई वेरिएंट्स और आकर्षक कलर ऑप्शंस में उतारा जाएगा. ऑटो एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह एसयूवी भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी मजबूत पहचान बनाने में कामयाब होगी.

