Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. खासतौर पर फाइलेरिया निरीक्षक के पदों पर कुल 69 रिक्तियां भरी जाएंगी.
वेकेंसी में कितने पोस्ट शामिल है?
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में कुल 69 पद शामिल हैं. इनमें से कई पद स्वास्थ्य विभाग में फाइलेरिया निरीक्षक (Filaria Inspector) के लिए हैं. इस पद पर कार्यरत कर्मचारी फाइलेरिया रोग की जांच, निगरानी और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 नवंबर 2025 तक चलती रहेगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं किया, उनके लिए यह अंतिम अवसर है.
ऐसे करें अप्लाई
- BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं.
- होमपेज पर “Second Inter Level Combined Competitive Examination” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पंजीकरण (New Registration) करें और अपनी जानकारी भरें.
- लॉगिन कर आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें.
- जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.
योग्यता और वेतन
इस पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है, साथ ही साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry, Biology) का होना अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जो ₹25,500 से ₹35,955 तक होगी. इसके अलावा सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़ें–
बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर बनने का आखिरी मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
5346 पदों पर भर्ती, टीजीटी टीचर बनें और पाएं 1.42 लाख रुपये तक वेतन

