Patna NEET Student Death Case : पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना SSP कार्यालय ने चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी रौशनी कुमारी और कदमकुआं थाने के दारोगा हेमंत झा को निलंबित कर दिया है.
पटना: NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर चित्रगुप्त नगर थाना में तैनात अवर निरीक्षक रोशनी कुमारी और कदमकुआं थाना के अवर निरीक्षक हेमंत झा को निलंबित कर दिया गया है.#NEET #neetstudent #BiharNews pic.twitter.com/PKPQNEbxmn
— HelloCities24 (@Hc24News) January 25, 2026
सूचना मिलने के बाद भी नहीं हुई समय पर कार्रवाई
जांच में यह साफ हुआ है कि घटना की जानकारी मिलने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया. मामले को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. हैरानी की बात यह रही कि घटना के तीन दिन बाद तक न तो हॉस्टल को सील किया गया, न ही छात्रा का कमरा, बिस्तर या कपड़े सुरक्षित किए गए. बाद में जब कार्रवाई शुरू हुई, तब तक अहम सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका बढ़ चुकी थी. इतना ही नहीं, वरीय अधिकारियों को भी शुरुआत में सही जानकारी नहीं दी गई, जिससे जांच प्रभावित हुई.
शनिवार को सामने आए दो अहम तथ्य

मामले में शनिवार को दो बड़े खुलासे हुए. पहला, फॉरेंसिक टीम ने SIT को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट में छात्रा के कपड़ों से स्पर्म मिलने की पुष्टि की गई है. अब इस सैंपल का मिलान गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ SIT द्वारा चिन्हित अन्य संदिग्धों के डीएनए से कराया जाएगा.
दूसरा अहम खुलासा पटना एम्स से जुड़ा है. फॉरेंसिक साइंस विभाग के प्रमुख डॉ. विनय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष मेडिकल टीम पहले ही गठित की जा चुकी है. हालांकि SIT की ओर से अधूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के कारण जांच प्रक्रिया में देरी हो रही है.
फिलहाल जांच लगातार जारी है. अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस इस जटिल मामले में दोषियों तक कब और कैसे पहुंच पाती है.
इसे भी पढ़ें-किस-किस के बीच हुई थी अहम चैट?; पर्सनल डायरी से सामने आया दर्द और रहस्य, जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में BAO के घर लाखों की चोरी, चोरों ने दरवाजा काटकर की वारदात
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच

