10.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में गरजा भारत, 10 ओवर में कीवी टीम ढेर

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह पछाड़ दिया. अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों ने मैच 10 ओवर में खत्म कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

IND vs NZ 3rd T20 : गुवाहाटी के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने ऐसा तूफान मचाया कि कीवी टीम संभलने का मौका ही नहीं पा सकी. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

टॉस से ही भारत का दबदबा

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनका यह दांव बिल्कुल सटीक साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया. नतीजा यह रहा कि कीवी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा: पहली गेंद पर झटका, फिर तबाही

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. मैट हेनरी ने संजू सैमसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने मैच की पूरी तस्वीर बदल दी.

ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ में रन बरसाने शुरू कर दिए. ईशान ने आते ही बड़े शॉट्स खेले और 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक भारत 50 रन के पार पहुंच चुका था.

अभिषेक–सूर्या की जोड़ी ने मचाई तबाही

इसके बाद मैदान पर आया असली तूफान. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. यह भारत की ओर से टी20 में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक रहा.
अभिषेक ने 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

दूसरे छोर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी क्लास दिखाई. सूर्या ने 26 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही मैच को भारत की पकड़ में ला दिया. भारत ने महज 7 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए और 10वें ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया.

गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव

इस जीत की मजबूत नींव भारतीय गेंदबाजों ने रखी थी. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाज़ी से प्रभावित किया और 3 विकेट झटके. उनके अलावा हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया.

न्यूजीलैंड की पारी रही फीकी

न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, लेकिन वे अर्धशतक से पहले ही आउट हो गए. रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने डेरिल मिचेल को आउट कर कीवी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मिचेल सिर्फ 14 रन ही बना सके.

सीरीज पर भारत का कब्जा

भारतीय टीम के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा और भारत ने बेहद आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान और ICC के बीच तनातनी, बायकॉट किया तो भुगतनी पड़ेंगी ये सख्त सजा!

इसे भी पढ़ें-आईसीसी ने बांग्लादेश को कहा गेटआउट; मचा हड़कंप, किसकी एंट्री?

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
18 ° C
18 °
18 °
82 %
3.6kmh
0 %
Sun
17 °
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here