Indo-Nepal Border : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इंडो–नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में सीमा चौकियों पर सतत निगरानी बढ़ा दी गई है. सीमा चौकी कुनौली के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जवानों ने धरहाड़ा पलार इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान तस्करों द्वारा छुपाया गया 54.850 किलो गांजा बरामद किया गया. यह गांजा नेपाल सीमा से भारत में लाने की योजना का हिस्सा था.
गुप्त सूचना पर ऑपरेशन और कानूनी कार्रवाई
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया. जवानों ने गांजा कब्जे में लिया और उसका वजन किया. जब्त गांजा के साथ सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई तस्करों के लिए चेतावनी भी साबित हुई है.
सीमा सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत किया गया
पिछले 30 दिनों में एसएसबी ने विभिन्न अभियानों में कुल 308.85 किलो गांजा जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 92.65 लाख रुपये बताई जा रही है. एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और खुफिया निगरानी को और मजबूत किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नशे की तस्करी पर और प्रभावी रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-किसान पंजीकरण और E-KYC में तेजी लाने को DM ने की समीक्षा बैठक
इसे भी पढ़ें-बाइपास का 14 किलोमीटर हिस्सा अब NH में होगा शामिल, सेंशन होने भेजा प्रपोजल

