19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

क्या इमरान खान सुरक्षित हैं? बेटे कासिम की दहाड़ — 845 दिन में न मुलाकात, न फोन, न कोई प्रमाण

Imran Khan Son Kasim Khan reacts on father death news: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अडियाला जेल में कैद हुए 845 दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार उनसे संपर्क तक नहीं कर पा रहा है. पुत्र कासिम खान का कहना है कि न फोन, न मुलाकात और न ही जीवित होने का कोई प्रमाण दिया जा रहा है, जिससे अनिश्चितता और बढ़ गई है.

Imran Khan Son Kasim Khan reacts on father death news: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से रहस्यमय परिस्थितियों में सुर्खियों में हैं. रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान से पिछले तीन हफ्तों से न उनकी बहनें मिल पाई हैं और न ही उनके वकील. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि उनके जिंदा होने पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि जेल प्रशासन ने मौत की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन परिवार को अब तक उनसे मिलने या बात करने की अनुमति नहीं मिली है.

बेटे कासिम ने उठाए बड़े सवाल — “हमारे पास जीवित होने का कोई प्रमाण नहीं.”

इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने पहली बार खुलकर कड़ा बयान जारी किया है. एक्स पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनके पिता को “पूरी तरह अकेलेपन और एकांतवास” में रख रही है और परिवार को मुलाकात से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है. कासिम ने लिखा — “हमारे पास आज की तारीख तक यह साबित करने का कोई सबूत नहीं है कि हमारे पिता जीवित हैं. अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद न कोई मुलाकात हुई है, न कॉल, न कोई आधिकारिक जानकारी मिली है.”

उन्होंने कहा कि इमरान को गिरफ्तारी के 845 दिन हो चुके हैं और पिछले छह हफ्तों से उन्हें ऐसी कोठरी में रखा गया है जहां बाहरी दुनिया से बिल्कुल भी संपर्क नहीं है. कासिम का दावा है कि वह और उनके भाई किसी भी माध्यम से अपने पिता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

“सूचना को जानबूझकर रोका जा रहा है” — गंभीर आरोप.

कासिम खान ने मौजूदा हालात को “सुनियोजित सूचना-अवरोध” बताया. उनके अनुसार, यह किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत नहीं बल्कि पिता की वास्तविक स्थिति को छिपाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने अडियाला जेल का जिक्र करते हुए कहा कि यह जेल वैसे भी कुख्यात है और मौत की सजा पाने वाले कैदियों और खतरनाक अपराधियों को रखने के लिए जानी जाती है, जिससे समर्थकों और परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल की अपील

अपने बयान के अंत में कासिम खान ने वैश्विक संस्थाओं से मदद की मांग की और चेतावनी दी कि पाकिस्तान सरकार और उसके संचालक “इमरान खान की जान से जुड़ी किसी भी स्थिति के लिए जिम्मेदार होंगे.” उन्होंने कहा — “मैं संयुक्त राष्ट्र, वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक देशों से अपील करता हूँ कि हस्तक्षेप करें, जीवित होने का प्रमाण मांगें और अदालत द्वारा आदेशित मुलाकात को सुनिश्चित करवाएँ.”

दोनों बेटों की बढ़ी चिंता — वायरल हुआ पॉडकास्ट

जेल में मुलाकात पर अनौपचारिक प्रतिबंध जारी रहने के बीच इमरान खान के दोनों बेटे, कासिम और सुलेमान, हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहली बार खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि इमरान की सजा में “मृत्यु जैसे प्रावधान” जोड़ दिए गए हैं, जिससे उनकी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जेल प्रशासन और सरकार का जवाब — “मौत की अफवाहें झूठी हैं.”

अडियाला जेल प्रशासन ने इन सभी आशंकाओं को खारिज किया है. अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें “बेहतरीन सुविधाएं” दी जा रही हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान को ऐसा भोजन, जिम, टीवी और रहन-सहन की सुविधा मिलती है “जो आम कैदियों को तो दूर, फाइव स्टार होटल में भी दुर्लभ है.”

PTI की जिद — “प्रूफ ऑफ लाइफ अभी चाहिए.”

सरकार के आश्वासन के बावजूद PTI का रुख सख्त है. पार्टी ने कहा है कि जब तक परिवार को मिलने नहीं दिया जाता और आधिकारिक बयान के साथ Proof of Life नहीं जारी होता, तब तक संदेह खत्म नहीं होगा. बुधवार को अडियाला जेल के बाहर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब इमरान की तीन बहनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की मांग को लेकर धरना दिया. प्रदर्शन तब शांत हुआ जब जेल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मुलाकात की व्यवस्था की जाएगी.

संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया — मानवाधिकारों का सम्मान हो.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता ने कहा है कि विश्व संस्था ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि इमरान खान के मानवाधिकारों और न्यायिक प्रक्रिया के अधिकारों का सम्मान किया जाए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों में निष्पक्षता और कानूनी प्रक्रिया की पारदर्शिता बेहद महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें-

दित्वा चक्रवात का खौफ बढ़ा: समुद्र उफानने लगी, तटीय इलाकों में दहशत — VIDEO

व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी: 2 नेशनल गार्ड घायल, भड़के ट्रंप ने हमलावर को कहा- ‘जानवर’

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें