12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Jharkhand Weather : झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड और कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

Jharkhand Weather : झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड और कोहरे की वापसी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव के दौर से गुजरने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग, रांची के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर फिर तेज हो जाएगा. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.

सुबह के समय कई इलाकों में छा सकता है कोहरा

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे दृश्यता कम होगी और सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. खासकर राष्ट्रीय राजमार्गों और खुले क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी. दिन निकलने के बाद मौसम साफ रहने और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

24 और 25 जनवरी को बादल, 26 जनवरी को कोहरा

पूर्वानुमान के मुताबिक 24 और 25 जनवरी को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्के बादल रह सकते हैं. इस दौरान मौसम सामान्य बना रहेगा. वहीं 26 जनवरी को सुबह के समय कोहरे की स्थिति बन सकती है, हालांकि बाद में आसमान साफ हो जाएगा. गणतंत्र दिवस के दिन किसी प्रकार की वर्षा या खराब मौसम की आशंका नहीं जताई गई है.

बीते मंगलवार को तापमान में आई तेजी

मंगलवार, 20 जनवरी 2026, को राज्य के लगभग सभी जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. चाईबासा सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में करीब 2.6 डिग्री अधिक था.

जिलों में रात का तापमान

  • मेदीनीनगर: 9.2 डिग्री सेल्सियस
  • बोकारो: 11.1 डिग्री सेल्सियस
  • खूंटी: 8.6 डिग्री सेल्सियस
  • कांके: 6.4 डिग्री सेल्सियस (सबसे ठंडा क्षेत्र)

लोगों के लिए एडवाइजरी

मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी है. कोहरे के कारण फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-रांची में खुले नाले में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत, मां ने एक बेटे को बचाया

इसे भी पढ़ें-ब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
77 %
2.1kmh
0 %
Sun
19 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here