20.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Karur Rally Stampede : एक्टर विजय मृतक परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को देंगे 2 लाख रुपये, भगदड़ के बाद किया एलान

Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए. अभिनेता-राजनेता विजय ने मृतक परिवारों को 20 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया.

Karur Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 39 लोग अपनी जान गंवा बैठे, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस दुखद घटना के बाद विजय ने आज शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना उनका कर्तव्य है. विजय ने लिखा कि उनके दिल और मन दुःख से भारी हैं और मारे गए लोगों के चेहरे और यादें बार-बार उनके दिमाग में घूम रही हैं. उन्होंने भावनाओं में व्यक्त किया कि प्रियजनों के चले जाने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है और यह अपूरणीय क्षति सभी के लिए गहरी पीड़ा लेकर आई है.

विजय ने कहा- दुःख की घड़ी में वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं

इसे भी पढ़ें-एक्टर विजय की सभा में भगदड़, 29 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, करूर में मचा हड़कंप

अभिनेता-राजनेता ने आगे लिखा कि मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं. उनके अनुसार, चाहे कोई भी सांत्वना दे, प्रियजनों के चले जाने का दुःख असहनीय है. विजय ने स्पष्ट किया कि इस अपार दुख में उनके दिल के करीब खड़े रहना उनका कर्तव्य है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपये और घायल हुए लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

तमिलनाडु की राज्य सरकार ने भी किया मुआवजे का एलान

इस बीच, तमिलनाडु की राज्य सरकार ने भी मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें-39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन

यह त्रासदी तमिलनाडु और पूरे देश के लिए गहरा शोक लेकर आई है. रैली के दौरान हुई इस भीड़-हंगामे ने सुरक्षा प्रबंधन और आयोजनों में भीड़ नियंत्रण की आवश्यकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-

‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े

दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!

जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
63 %
0kmh
0 %
Thu
19 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here