Latehar Road Accident : लातेहार जिले में रविवार को ओरसा घाटी में एक रिज़र्व बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से अधिक घायल हैं. प्रशासन ने अभी तक मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
हादसे में घायल अधिकांश लोग बलरामपुर के महाराजगंज गांव से सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे. बस पलटने के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मदद के लिए दौड़ लगाई और प्रशासन को सूचना दी.
मौके पर स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीम तैनात
महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. महुआडांड़, गारू और नेतरहाट की स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर मामलों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया.
स्थानीय लोगों ने भी निजी वाहनों से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की. एसडीएम ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों व घायलों की स्थिति का आधिकारिक आंकड़ा चिकित्सा जांच के बाद जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-रांची ईडी ऑफिस पर पुलिस कार्रवाई, आरोप और राजनीतिक बहस तेज; हेमंत सरकार पर लगा बड़ा आरोप
इसे भी पढ़ें-झारखंड की खास परंपरा; यहां लगता सिर्फ महिलाओं का अनोखा मेला, नहीं होता पुरुषों का प्रवेश

