Lohri Special Lipstick Shades : त्योहारों का मौसम आते ही खुद को खास अंदाज़ में पेश करने की चाह हर किसी में होती है. लोहड़ी जैसे रंगों और उल्लास से भरे पर्व पर जब पारंपरिक कपड़े, चूड़ियां और ज्वेलरी तैयार हों, तब मेकअप का सही टच पूरे लुक को नई पहचान देता है. खासतौर पर लिपस्टिक का शेड अगर सही चुना जाए, तो सादा सा मेकअप भी फेस्टिव और ग्रेसफुल नजर आने लगता है. अगर आप लोहड़ी के दिन अपने चेहरे पर अलग चमक चाहती हैं, तो इन लिपस्टिक शेड्स पर जरूर ध्यान दें.
वार्म टोन जिंजरब्रेड शेड

लोहड़ी की आग, लोकगीतों और पंजाबी माहौल के साथ जिंजरब्रेड टोन बेहद अच्छी तरह मेल खाता है. इस शेड में हल्का ऑरेंज अंडरटोन होता है, जो चेहरे को फ्रेश और एनर्जेटिक लुक देता है. यह रंग न ज्यादा ब्राइट लगता है और न ही बहुत हल्का, इसलिए इसे दिन और रात दोनों समय आराम से कैरी किया जा सकता है. ट्रेडिशनल सूट से लेकर सिंपल कुर्ते तक, यह शेड हर आउटफिट के साथ संतुलन बनाए रखता है.
क्लासिक रूबी रेड

अगर आप ऐसा रंग चाहती हैं जो फेस्टिव भी लगे और कॉन्फिडेंट भी, तो रूबी रेड एक शानदार विकल्प है. यह शेड बहुत गहरे मरून जैसा नहीं होता, बल्कि इसमें चमक और गहराई का सही संतुलन रहता है. लोहड़ी के मौके पर यह रंग आपके लुक को स्ट्रॉन्ग और एलिगेंट बनाता है, खासकर तब जब आप कम आई मेकअप के साथ बोल्ड लिप्स ट्राई करना चाहें.
इसे भी पढ़ें-100 साल तक कैसे रहते हैं जापानी एक्टिव और एनर्जेटिक; जापानियों की लंबी उम्र का क्या है राज? जानें डिटेल्स
सॉफ्ट डस्की रोज टच

जो महिलाएं नेचुरल और ग्रेसफुल लुक पसंद करती हैं, उनके लिए डस्की रोज शेड बेहतरीन है. यह रंग बहुत शांत और सॉफ्ट फील देता है, जिससे चेहरा तरोताजा नजर आता है. फेस्टिव मौके पर यह शेड उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो बिना ज्यादा ड्रामा किए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. हल्के गहनों और ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ यह रंग खास तौर पर उभरकर आता है.
रिच डार्क मरून शेड

डार्क मरून को अक्सर लोग रोज़मर्रा के मेकअप में नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन फेस्टिव मौकों पर यह रंग बेहद प्रभावशाली साबित होता है. यह शेड आपके पूरे लुक में गहराई और रॉयल टच जोड़ता है. अगर आपका आउटफिट ब्राइट या हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला है, तो डार्क मरून लिपस्टिक उसे बैलेंस करने का काम करती है और आपको बोल्ड लेकिन क्लासी लुक देती है.
इसे भी पढ़ें-शाम की भूख के लिए हेल्दी ऑप्शन; घर पर ऐसे बनाएं तूर दाल की चटपटी चाट
इसे भी पढ़ें-इस सर्दी हुडी नहीं, लड़कों के वार्डरोब में छाएंगे नए स्टाइलिश स्वेटर
इसे भी पढ़ें-ऐसा स्वाद कि हर बाइट से मुंह में पानी भर जाए – दिल्ली स्टाइल दही भल्ला बनाओ और धमाल मचाओ!
इसे भी पढ़ें-बासी रोटी खाने से पहले ये बातें जरूर जान लें, वरना पड़ सकता है पछताना
इसे भी पढ़ें-100 साल तक कैसे रहते हैं जापानी एक्टिव और एनर्जेटिक; जापानियों की लंबी उम्र का क्या है राज? जानें डिटेल्स

