Bhagalpur News : कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार और जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित दो दिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
अंग क्षेत्र की ग्रामीण संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
उद्घाटन अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने सभी का स्वागत किया और महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 14 और 15 जनवरी को अंग संस्कृति भवन, भागलपुर संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है. प्रथम दिवस में भागलपुर के ग्रामीण कलाकारों को लोक प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें अंगिका लोक गीत, लोक नृत्य और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति शामिल है.
महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को भास रचित माध्यम व्यायोग नाटक का मंचन और भागलपुर के युवा एवं वरिष्ठ कवियों का कवि सम्मेलन होगा. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कविता पाठ किया.
युवा कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अपने उद्बोधन में सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और कहा कि लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जुड़ाव जरूरी है. उद्घाटन के मौके पर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों ने अंगिका लोक गीत ‘गोदना’ की प्रस्तुति दी, जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इसके अलावा भागलपुर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए कलाकारों ने संस्कार गीत, कटनी और रोपनी गीत प्रस्तुत कर अंगिका रस से दर्शकों को सराबोर कर दिया.
मंच का संचालन कुमार गौरव ने किया. कार्यक्रम के अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने सभी कलाकारों का अंगिका में परिचय लिया और उन्हें निर्देश दिया कि बिहार कलाकर पंजीयन पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है. केवल पंजीकृत कलाकारों को ही भविष्य में मंचीय प्रस्तुति का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों की देखभाल करने वालों में कंबल वितरित
इसे भी पढ़ें-अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ; बोले डीडीसी
इसे भी पढ़ें-नगर निगम कार्यालय में शुभम कुमार को विदाई, किसलय कुशवाहा का अभिनंदन

