13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Mirzapur : चुनार स्टेशन पर अफरा-तफरी में ट्रेन से कटे 6 यात्री, जानें कैसे हुई वारदात

Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से दुखद खबर सामने आई है. चुनार रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई.

Mirzapur : मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे कुछ यात्री गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही नेताजी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12311) मुख्य लाइन पर आ गई और कई यात्री उसकी चपेट में आ गए.

गलत दिशा से ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब कुछ यात्री गलत दिशा से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान नेताजी एक्सप्रेस अचानक सामने आ गई. बताया गया कि अफरा-तफरी में कई लोग पटरी पर फिसल गए और ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर ही कुछ लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में हवा दमघोंटू, कई इलाकों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज, देखें वीडियो

मृतकों की पहचान और प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो पाई है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार गौड़ ने बताया कि मृतकों में पांच लोग मिर्जापुर जिले के और एक सोनभद्र जिले का निवासी था. सभी यात्री गंगा स्नान के लिए आए थे. मंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—भयावह था दृश्य

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. ट्रेन की चपेट में आने वाले यात्रियों के शव क्षत-विक्षत हालत में पटरी पर बिखरे पड़े थे. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर सहायता के लिए भेजने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

बिलासपुर में भी एक दिन पहले बड़ा रेल हादसा

उधर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब गेवरा से बिलासपुर जा रही मेमू ट्रेन लाल सिग्नल पार कर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. इस घटना में मेमू ट्रेन के लोको पायलट विद्या सागर की भी मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें-

बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, चार यात्रियों की मौत, कई घायल

अशोक लीलैंड के मालिक का 85 वर्ष की उम्र में निधन, उद्योग जगत को बड़ा झटका

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here