Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को गोंदिया एक्सप्रेस के अचानक रुकने से यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के प्लेटफॉर्म छोड़ते ही एक यात्री डिब्बे से नीचे उतर गया. उसे फिर से ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश के दौरान किसी ने इमरजेंसी ब्रेक खींच दी, जिससे ट्रेन करीब 15 मिनट तक वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही.
प्लेटफॉर्म पर अचानक मची भगदड़
ट्रेन के रुकते ही प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्रियों में डर और उलझन फैल गई, जबकि रेलवे गार्ड, आरपीएफ और जीआरपी के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. कई यात्रियों ने डिब्बों के पास इधर-उधर भागते देखा. वॉकी-टॉकी पर लगातार संदेश आने लगे और अधिकारी ट्रेन के सभी डिब्बों का निरीक्षण करते दिखे. कुछ समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ट्रेन अचानक क्यों रुकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन स्टाफ ने स्थिति को नियंत्रित किया. यात्रियों से समझाया गया और जरूरतमंदों की मदद करने की व्यवस्था की गई. प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण हल्की-सी घबराहट महसूस की.
जांच और ट्रेन की आगे की यात्रा
करीब 15 मिनट के इंतजार के बाद जब यात्रियों को सुरक्षित स्थिति में रखा गया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी हुई, तब ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा और समयबद्धता पर सवाल खड़े कर दिए.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह घटना छोटी सी चूक के कारण हुई. हालांकि, ट्रेन समय पर न चल पाने से यात्रियों को असुविधा हुई और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी. अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों से सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील भी की है.
इसे भी पढ़ें-मानव तस्करी का प्रयास नाकाम, छापेमारी में मां और बेटे की गिरफ्तारी, 3 नाबालिग बच्चियां सुरक्षित

