Rajesh Khanna Granddaughter : बॉलीवुड की यंग जनरेशन के बीच एक नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वेदांग रैना और नायोमिका सरन को हाल ही में एक साथ देखे जाने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर भी दोनों को लेकर फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.
मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर बढ़ी हलचल
वेदांग रैना और नायोमिका सरन को मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा गया. दोनों के हाथों में स्क्रिप्ट थी, जिसे देखकर पैपराजी तुरंत सक्रिय हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों वहां स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के लिए पहुंचे थे, जिससे नए प्रोजेक्ट की चर्चा और तेज हो गई.
प्री-प्रोडक्शन के आखिरी चरण में प्रोजेक्ट
ऑफिस से बाहर निकलते वक्त नायोमिका जहां जल्द ही अपनी कार में बैठकर निकल गईं, वहीं वेदांग कुछ समय तक वहीं मौजूद रहे. इस पूरे घटनाक्रम ने यह संकेत दिया कि फिल्म अपने फाइनल प्री-प्रोडक्शन स्टेज के करीब पहुंच चुकी है. यही वजह है कि इस संभावित जोड़ी को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक-अनन्या का जादू, सिर्फ इतने करोड़ कमाए
2026 में आ सकती है रोमांटिक कॉमेडी
यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. अभी इसका नाम सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2026 के मध्य तक फ्लोर पर आ सकती है. कहानी को हल्के-फुल्के और नए जमाने के रोमांस के अंदाज में पेश किया जाएगा.
नायोमिका सरन का होगा बॉलीवुड डेब्यू
इस प्रोजेक्ट के जरिए नायोमिका सरन बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. वह रिंकी खन्ना की बेटी और राजेश खन्ना व डिंपल कपाड़िया की पोती हैं. नायोमिका पिछले एक साल से एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं और पूरी तैयारी के बाद ही उनके डेब्यू को लेकर फैसला लिया गया है.
वेदांग रैना का अब तक का सफर
वेदांग रैना ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह 2024 की फिल्म ‘जिगरा’ में बड़े पर्दे पर नजर आए, जहां उन्होंने आलिया भट्ट के भाई की भूमिका निभाई. अब संभावित रूप से इस रोमांटिक फिल्म के जरिए वे एक नए अवतार में दिख सकते हैं.
फैंस में बढ़ा उत्साह
वेदांग और नायोमिका की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर पहले ही काफी उत्साह देखा जा रहा है. अगर यह फिल्म फाइनल होती है, तो दर्शकों को एक नई और फ्रेश जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें-भिड़ेंगे अरमान-अभीरा, कहानी लेगी खतरनाक मोड़; खतरे में वाणी की जान
इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस ग्राफ नीचे, डे-4 कलेक्शन ने चौंकाया
इसे भी पढ़ें-आसान और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स, फिर मिलेगी वाहवाही
इसे भी पढ़ें-लोहड़ी पर लिपस्टिक शेड से बनाएं अपना फेस्टिव स्टेटमेंट, ये करें ट्राई

