Bhagalpur News : नशा मुक्ति दिवस 2025 के अवसर पर बुधवार को सैंडिश कंपाउंड, भागलपुर में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. रैली को सहायक आयुक्त मध्य निषेध, अपर समाहर्ता और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया, जिसमें मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव मुख्य अतिथि थे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समीक्षा भवन, भागलपुर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी, जीविका दीदी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम लोग जुड़े.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
पूर्व में आयोजित वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए. वहीं, मद्यनिषेध अभियान को सफल बनाने में योगदान देने वाली जीविका दीदी, विभागीय कर्मी और पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने, नशे के दुष्परिणामों से बचने और लोगों को स्वस्थ जीवन अपनाने का संकल्प लिया.
गोराडीह उपकेंद्र से जुड़े गांवों में कल तीन घंटे रहेगी बिजली बाधित
भागलपुर में फाइनल मैच में मगध ने तिरहुत को हराकर जीता राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक क्रिकेट खिताब
भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

