Bihar Politics : एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद, बुधवार शाम नीतीश कुमार राजभवन पहुँचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मुख्यमंत्री के आगमन पर राज्यपाल ने सबसे पहले उन्हें चुनाव जीतने और विधायक दल के नेता बनने की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
नई सरकार बनने तक रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री
राज्यपाल ने नीतीश कुमार को नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए रखने का निर्देश दिया. इस बीच, नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. सूत्रों के अनुसार, एनडीए विधायक दल के नेता बनने के बाद नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
#WATCH | Patna | Nitish Kumar, along with other NDA leaders, arrives at Raj Bhavan to stake claim to form government in Bihar. He was elected as the leader of the NDA legislature party. pic.twitter.com/mxMaExHeN4
— ANI (@ANI) November 19, 2025
एनडीए विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान, नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए एनडीए के विधायकों की सूची उन्हें सौंप दी. वहीं, एनडीए के सभी बड़े सहयोगी दलों के प्रमुख इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहे.
उपलब्धि पर बधाई दी
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में एनडीए के सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे. इसके अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी.
इससे पहले, भाजपा और जदयू की विधायक दल की अलग-अलग बैठकें हुई थीं. भाजपा की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, जबकि जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया.
इसे भी पढ़ें–नीतीश कुमार 10वीं बार बनेंगे सीएम, 20 मंत्रियों के साथ 20 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे
सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता
नीतीश कुमार चुने गए जदयू विधायक दल के नेता, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार चुने गए जदयू विधायक दल के नेता, 20 नवंबर को शपथ ग्रहण
सीएम नीतीश आज राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

