12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे और बस यातायात में भीड़, किराया पांच गुना तक बढ़ा, रेलवे ने किया बड़ा इंतजाम

Diwali-Chhath rush : त्योहारी सीजन के चलते रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़ का सैलाब है. टिकट के लिए लंबी कतारें और महंगे किराए यात्रियों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, सूरत, भोपाल और पटना में 12 घंटे तक लाइन में खड़े रहने की स्थिति है. बसों के किराए कई जगह पांच गुना तक बढ़ गए हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए राहत और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

Diwali-Chhath rush : त्योहारी सीजन शुरू होने से देशभर के रेलवे स्टेशन और बस अड्डे यात्रियों से भर गए हैं. टिकट लेने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, वहीं बसों के किराए कई शहरों में पांच गुना तक बढ़ गए हैं. भीड़ और महंगे किराए के बावजूद यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, सूरत, भोपाल और पटना जैसे प्रमुख शहरों में लंबी कतारें आम दृश्य बन गई हैं, जिससे यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. रेल प्रशासन ने इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए कई राहत भरे कदम उठाए हैं.

रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर शनिवार को अकेले ही 1 लाख 75 हजार यात्री पहुंचे. इनमें 75 हजार नॉन-रिजर्व टिकटधारी शामिल थे. दिल्ली, मुंबई, भोपाल, सूरत और अन्य शहरों के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को 12 घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा. बसों की कीमतें बढ़ने और टिकट उपलब्धता सीमित होने के कारण यात्रियों को सफर में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

सेंट्रल रेलवे ने त्योहार से पहले 1,702 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर से शुरू होंगी. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 800 से अधिक ट्रेनें विशेष रूप से चलाई जाएंगी. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी. रेलवे प्रशासन के अनुसार यह कदम लाखों यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम

सेंट्रल रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर 3,000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाले होल्डिंग एरिया बनाए हैं. इन क्षेत्रों में भोजन, पानी, शौचालय, पंखे और आराम की अन्य सुविधाएँ उपलब्ध हैं. टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए मोबाइल यूटीएस सर्विस चालू की गई है और अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं, ताकि यात्रियों को लंबी कतारों में प्रतीक्षा न करनी पड़े. रेलवे का कहना है कि इन उपायों का मकसद त्योहारी सीजन में यात्रियों की यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाना है.

सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो पर कार्रवाई

रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पुराने या भ्रामक वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है. प्रशासन ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स स्टेशनों पर भीड़ या अन्य घटनाओं के पुराने वीडियो साझा कर भ्रम फैला रहे हैं. 20 से अधिक ऐसे हैंडल्स की पहचान की गई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेलवे ने 24×7 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग लागू कर दी है और यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक हैंडल्स (@RailMinIndia) पर भरोसा करें और बिना तथ्य जांचे वीडियो शेयर न करें.

इसे भी पढ़ें-

टिकट नहीं मिलने पर कुर्ता फाड़कर लेट गए सड़क पर, राजद नेता का राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज प्रदर्शन

आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
77 %
2.1kmh
0 %
Sun
19 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें