Patna hostel incident : जहानाबाद की उस नीट छात्रा की मौत के मामले में जांच को एक महत्वपूर्ण मोड़ मिल गया है. एसआईटी को अब छात्रा की व्यक्तिगत डायरी मिल गई है, जिसमें उसने अपने जीवन के कई पहलुओं को विस्तार से दर्ज किया था. सूत्रों के अनुसार, डायरी में छात्रा ने पटना आने के बाद अपने जीवन में आए बदलाव, मानसिक तनाव और पारिवारिक रिश्तों का ब्यौरा लिखा था.
डायरी के कई पन्ने यह संकेत भी देते हैं कि छात्रा किसी गंभीर मानसिक सदमे से गुजर रही थी. यह सदमा अचानक नहीं आया बल्कि धीरे-धीरे बढ़ता गया. डायरी मिलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही छात्रा के फोन कॉल और चैट पैटर्न की भी पूरी जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार अपना परिवार, 2-3 दिन में सामने आएगी सच्चाई, बोले अशोक चौधरी
अंतिम कॉल का खुलासा
पुलिस को यह जानकारी मिली है कि छात्रा ने अपनी आखिरी कॉल रात करीब 9 बजे अपनी मां को की थी. इसके बाद उसका फोन स्लीप मोड में चला गया और कोई भी गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हुई. जांच टीम यह पता लगाने में लगी है कि फोन स्वाभाविक रूप से स्लीप मोड में गया या किसी ने इसे ऐसा किया.
एम्स की रिपोर्ट का इंतजार
एसआईटी दिल्ली एम्स की मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद मामले के कई रहस्य उजागर होने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि इसके बाद कई पहलू स्पष्ट हो जाएंगे.
चैट से मिला अहम सुराग
जांच टीम ने छात्रा के केस से जुड़े एक व्यक्ति और दो डॉक्टरों के बीच की चैट भी बरामद की है. इस चैट में 6 से 9 जनवरी तक के संवाद शामिल हैं, जिसमें किसी को पुलिस को जानकारी देने से रोकने और मामला सीमित रखने की बात कही गई थी. इस पर टीम ने सोमवार को संबंधित सीनियर डॉक्टर से लंबी पूछताछ की.
साइंटिफिक जांच जारी
सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने बताया कि एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जाकर सभी जरूरी सैंपल जुटा लिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की वैज्ञानिक जांच जारी है और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी.
एडीजी ने यह स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया अभी चल रही है, इसलिए कोई निष्कर्ष सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. फॉरेंसिक टीम मामले के हर पहलू का गहन विश्लेषण कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में BAO के घर लाखों की चोरी, चोरों ने दरवाजा काटकर की वारदात
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच

