Patna Hostel Incident : पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में विश्वास नहीं रखती. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पुलिस और प्रशासन पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आने वाले दो से तीन दिनों में मामले की सच्चाई सार्वजनिक हो जाएगी.
जांच में जुटी SIT, कार्रवाई जारी
अशोक चौधरी ने बताया कि इस केस की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) सक्रिय रूप से काम कर रही है और टीम जहानाबाद तक जाकर तथ्यों की पड़ताल कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है और किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जा रही है.
विपक्ष के प्रदर्शन पर उठाए सवाल
मंत्री ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब SIT जांच में जुटी है और कार्रवाई चल रही है, तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है. अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस संवेदनशील और दुखद घटना को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है.
मुख्यमंत्री के लिए हर बेटी समान
अशोक चौधरी ने भावुक होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. इस दृष्टि से इस घटना में जान गंवाने वाली छात्रा भी उनकी बेटी जैसी ही है. उन्होंने दावा किया कि बीते करीब 20 वर्षों के शासनकाल में सरकार ने कभी भी किसी अपराधी को बचाने का काम नहीं किया है. उन्होंने लोगों से पुलिस, एसएसपी और SIT की जांच प्रक्रिया पर भरोसा बनाए रखने की अपील की.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके का है, जहां शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर जहानाबाद की रहने वाली एक छात्रा NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 11 जनवरी को छात्रा अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाई गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने जताई गंभीर आशंका
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है और उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. हालांकि शुरुआती दौर में पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है. सबूतों की कमी के चलते पुलिस ने शुरुआत में आरोपों को सीधे स्वीकार नहीं किया, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील बन गया.
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में BAO के घर लाखों की चोरी, चोरों ने दरवाजा काटकर की वारदात
इसे भी पढ़ें-दिल्ली–पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी, इंवेस्टिगेशन एजेंसियां अलर्ट, कई स्टेशनों पर जांच

