16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Patna News : पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल चल रहे युवक को कुचला, मौके पर मौत

Patna News : पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में नदपुरा गांव निवासी लक्ष्मण दास की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Patna News : पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. नदपुरा गांव के पास बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक पैदल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

जटडुमरी की ओर से नौबतपुर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों के पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

आक्रोशित भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. सड़क पर शव पड़ा देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ दिए, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.

फोरलेन पर लगा लंबा जाम

घटना के कारण बिहटा–सरमेरा फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. शव सड़क पर पड़े रहने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हालात पर काबू पाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया.

मृतक की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नदपुरा गांव निवासी लक्ष्मण दास के रूप में हुई है. वह जग नारायण दास के पुत्र बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वह काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे.

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुआ.

इसे भी पढ़ें-मजदूर के साथ मारपीट की खबर फैलते मुर्शिदाबाद में भड़का जनाक्रोश, NH-12 और रेल यातायात ठप

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here