16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Patna News : फुलवारी शरीफ में पत्रकार असुरक्षित, अगवा कर की गई पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

Patna News : फुलवारी शरीफ में एक पत्रकार के साथ अपहरण और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है. पीड़ित ने वार्ड पार्षद समेत कई लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. मामले के बाद इलाके में हड़कंप है और पुलिस जांच में जुट गई है.

Patna News : फुलवारी शरीफ. फुलवारी शरीफ में नगर परिषद चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन फुलवारी शरीफ नगर परिषद से पिछले बार चुनाव में उपसभापति के प्रत्याशी रहे एक मीडिया कर्मी सुधीर कुमार को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें एक वर्तमान वार्ड पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले के बाद फुलवारी शरीफ नगर परिषद इलाके में गहमा गहमी का माहौल है. वहीं वार्ड पार्षद ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है ,उनके खिलाफ आरोप गलत है.

कैसे हुई घटना, क्या है पीड़ित का आरोप?

फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में बुधवार देर शाम चार पहिया वाहन सवार बदमाशों द्वारा एक पत्रकार सह फोटोग्राफर को जबरन उठा कर मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है.
पीड़ित पत्रकार सुधीर कुमार के अनुसार बुधवार शाम करीब 7.15 बजे वह खोजा इमली स्थित पाल स्वीट्स के पास खड़े थे, तभी काले रंग के एक लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन वाहन में खींच कर बैठा लिया.

आरोप है कि बदमाशों ने वाहन के अंदर ही जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए करीब पांच किलोमीटर दूर बाइपास में तेज प्रताप नगर के पास ले जाकर छोड़ दिया.
किसी तरह वहां से जान बचाकर लौटने के बाद पीड़ित पत्रकार ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित आवेदन देकर वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद हरे राम सिंह, उनके पुत्र, पुत्र के मित्र समेत अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने, मारपीट की साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में काले रंग का चार पहिया वाहन नजर आया है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ दिखाई दिया है.
हालांकि अंधेरे और लाइट की चकाचौंध के कारण वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है.

पुलिस अन्य मार्गों पर लगे कैमरों की भी फुटेज तलाश कर रही है.
सुधीर कुमार ने बताया कि वह फुलवारी शरीफ नगरपरिषद कि पिछले बार चुनाव में उपसभापति का उम्मीदवार था और वार्ड नंबर 10 में उसका घर है .इस बार वह वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उसने कहा कि उसके अगवा करने मारपीट करने के मामले में पूरी साजिश वार्ड पार्षद हरे राम सिंह के द्वारा रची गई है.

पार्षद का खंडन, पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे मामले में बात करने पर वार्ड नंबर 10 के बाद पार्षद हरे राम सिंह ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है उनके खिलाफ लगाया जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत है.
इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि मीडिया कर्मी सुधीर कुमार द्वारा अगवा कर ले जाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : 14 जुलाई 2026 तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट, जानें डिटेल्स

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here