Patna News : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में चिपुरा खुर्द गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया. मृतका की पहचान मोहनी कुमारी के रूप में हुई है, जो लगभग पांच महीने पहले अपने पति अभिषेक कुमार के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं और उसी के ससुराल में रह रही थीं.
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का कहना है कि मोहनी की मौत फांसी लगाने से हुई प्रतीत होती है, लेकिन उनका यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ना और मारपीट के कारण हत्या की गई और शव को फांसी पर लटकाया गया.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाने के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पति अभिषेक कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मायके पक्ष ने बताया कि शादी के बाद से ही मोहनी कुमारी को ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी. घटना के बाद परिवार के लोग बेहद आहत हैं और गांव में तनाव का माहौल है.
थाना पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें-पहले चोर ने होटल में भरपेट खाए रसगुल्ले; फिर उड़ा ले गए नकदी-सामान

