12.8 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi Bengal Visit : 17 और 18 जनवरी को बंगाल में दो जनसभाएं, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bengal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में दो दिनों तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मालदा और हावड़ा में जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. 18 जनवरी को पीएम मोदी हावड़ा से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे.

PM Modi Bengal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी महीने में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह लगातार दो दिनों तक राज्य के अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन जनसभाओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री 17 जनवरी को उत्तर बंगाल के मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 18 जनवरी को उनका हावड़ा में कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वह एक बड़ी जनसभा में शामिल होंगे.

हावड़ा से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को हावड़ा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी. इस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं मौजूद रहेंगे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दो दिनों में बंगाल में दो बड़े कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के इस दौरे को भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है. 17 और 18 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के जरिए पार्टी राज्य में चुनावी माहौल बनाने की कोशिश करेगी.

20 दिसंबर को भी बंगाल आए थे पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे. हालांकि खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते वह उत्तर 24 परगना के ताहिरपुर नहीं पहुंच पाए थे.

मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर नदिया जिले के ताहिरपुर में लैंड नहीं कर सका था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम के जरिए जनसभा को संबोधित किया था.

अमित शाह ने किया था बड़ा दावा

प्रधानमंत्री के दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हाल ही में तीन दिवसीय बंगाल यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इसके अलावा अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया था कि वर्ष 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी.

मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे.
  • 17 जनवरी को उत्तर बंगाल के मालदा में करेंगे जनसभा.
  • 18 जनवरी को हावड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित.
  • हावड़ा स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी.
  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी.
  • इससे पहले 20 दिसंबर को भी बंगाल आए थे पीएम मोदी.
  • खराब मौसम के कारण ताहिरपुर नहीं जा सके थे प्रधानमंत्री.
  • अमित शाह ने 2026 विधानसभा चुनाव में भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से जीत का दावा किया.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का बंगाल मिशन शुरू, 2026 चुनाव की तैयारियों के लिए कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री

इसे भी पढ़ें-मेसी कार्यक्रम में अराजकता के बाद तीन अधिकारियों ने शोकॉज का जवाब सौंपा

इसे भी पढ़ें-जादवपुर यूनिवर्सिटी ने शुरू किया जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
9.8 ° C
9.8 °
9.8 °
64 %
2.7kmh
0 %
Sat
10 °
Sun
23 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें