President Jharkhand Visit : राष्ट्रपति आगामी दौरे के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के औद्योगिक शहर में संताली भाषा की ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति 29 दिसंबर को रांची लौटेंगी और लोकभवन में रात्रि विश्राम करेंगी.
30 दिसंबर को गुमला का दौरा
झारखंड छोड़ने से पहले राष्ट्रपति 30 दिसंबर को गुमला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. सुरक्षा कारणों से बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से लोक भवन तक 200 मीटर के दायरे को ड्रोन, पैराग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारों के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इसमें हिनू चौक, बिरसा चौक और अरगोड़ा चौक शामिल हैं. यह निषेधाज्ञा 28 दिसंबर सुबह 6 बजे से 30 दिसंबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी.
रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रांची के पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर शहर में कम से कम 2,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. मार्गों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा, ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा और व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा.
यातायात पर पाबंदियां
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रांची में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. रांची यातायात पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार,
- रविवार: शाम 4 बजे से रात 8.30 बजे तक
- सोमवार: सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8.30 बजे तक
- मंगलवार: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और इनके मार्ग बदल दिए जाएंगे.
प्रमुख मार्गों पर वाहन प्रतिबंध
सोमवार को दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और एसएसपी आवास से लोक भवन तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
रूट डायवर्ट
- जमशेदपुर और बुंडू से आने वाले वाहन: टाटीसिलवाई के रास्ते रांची में प्रवेश करेंगे.
- रांची से जमशेदपुर जाने वाले वाहन: दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवाई होते हुए रिंग रोड के रास्ते आगे बढ़ेंगे.
मंगलवार को भी यातायात बंद
मंगलवार को हिनू चौक से लोक भवन तक सभी प्रमुख मार्ग दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे.
इस तरह रांची और गुमला में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति के आगमन से पहले जमशेदपुर अलर्ट, 29 दिसंबर को कई कार्यक्रम तय

