Purnea News : पूर्णिया पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
विशेष छापेमारी दल ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल स्मैक की तस्करी में किया जा रहा था.
मंगलवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने स्मैक की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और स्मैक की सप्लाई कहां से की जा रही थी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
मोबाइल झपटमारी करते युवक को पुलिस ने दबोचा, 2 फोन और बाइक जब्त
मरंगा थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो रहे एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी झपटमारी की गई थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. पकड़े गए युवक की पहचान तौकीर अहमद के रूप में हुई है, जो मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का निवासी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें-किस-किस के बीच हुई थी अहम चैट?; पर्सनल डायरी से सामने आया दर्द और रहस्य, जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें- बरारी थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव

