Rabri Aawas: राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी अब अपने पुराने सरकारी आवास में नहीं रहेंगी.
बिहार सरकार ने उनका आवास बदलते हुए नया सरकारी बंगला आवंटित कर दिया है, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार अपना वर्तमान निवास छोड़कर नए पते पर शिफ्ट होने की तैयारी में है.

नया सरकारी घर मिला, पुराना बंगला खाली करना अनिवार्य
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिलहाल राबड़ी देवी वर्षों से 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास में सपरिवार रह रही थीं. मगर भवन निर्माण विभाग के भू-संपदा अधिकारी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में बताया गया है कि राबड़ी देवी को अब आवास संख्या-39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया गया है.
सरकारी आदेश के अनुसार उनका वर्तमान 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला खाली करना होगा. हालांकि यह बंगला फिलहाल किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित नहीं किया गया है.
सरकारी आवास का अधिकार पद और प्रोटोकॉल के आधार पर
पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते राबड़ी देवी को यह नया आवास मिला है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक नए आवास में लालू परिवार की सुरक्षा और आवासीय जरूरतों को ध्यान में रखकर व्यवस्था की गई है.
कई वर्षों से सत्ता का केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड
पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव का परिवार नवंबर 2005 से 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रह रहा है. बिहार की राजनीति में इस पते का अपना एक अलग महत्व है — यही बंगला लंबे समय से राजद का पावर सेंटर माना जाता रहा है.
अब सरकार द्वारा इस बंगले को खाली करने का निर्देश जारी होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष और विशेष रूप से आरजेडी इस निर्णय पर कैसी प्रतिक्रिया दर्ज करती है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

