16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Railway News : 14 जुलाई 2026 तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट, जानें डिटेल्स

Railway News : रेल प्रशासन ने डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत छूट की सुविधा शुरू की है. यह विशेष सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक यात्रियों को डिजिटल भुगतान पर उपलब्ध रहेगी.

Railway News : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवन (RailOne) मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से शुरू की गई है और 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी.

डिजिटल भुगतान पर मिलेगी सीधी छूट

रेलवन एप पर आर-वॉलेट को छोड़कर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों—जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग—से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट का लाभ मिलेगा.

आर-वॉलेट से भुगतान पर कैशबैक सुविधा

रेलवन एप के आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर पहले से ही 3 प्रतिशत कैशबैक बोनस की सुविधा उपलब्ध है. इस प्रकार डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने वाले यात्रियों को रेलवन एप पर अतिरिक्त लाभ सुनिश्चित किया गया है.

डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने की पहल

रेल प्रशासन के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और नकद लेन-देन को कम करना है. इस योजना से डिजिटल टिकटिंग को व्यापक स्तर पर बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी.

एक ही एप पर कई सुविधाएं उपलब्ध

रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से यात्री आरक्षित, अनारक्षित एवं प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग के साथ-साथ ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत एवं सुझाव, पार्सल ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

रेलवन एप से बढ़ा यात्रियों का भरोसा

विदित हो कि 14 जनवरी 2026 से अब तक रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 2 लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की है, जिससे पूर्व मध्य रेल को 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें-ईस्टर्न रेलवे की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं पर अहम निर्णय, सांसदों संग बनी सहमति

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के टिकटों की जबरदस्त मांग, यात्रियों की बनी पहली पसंद

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here