77th Republic Day 2026 Live Updates: भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गौरव के साथ मना रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड और आकर्षक झांकियां देशवासियों के सामने भारत की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेंगी. इस वर्ष गणतंत्र दिवस की थीम ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर आधारित है.
इस ऐतिहासिक मौके पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनकी मौजूदगी भारत और यूरोप के बीच मजबूत होते कूटनीतिक संबंधों को भी दर्शाएगी.
कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में भारत की सांस्कृतिक विविधता, लोकतांत्रिक मूल्यों और सशस्त्र बलों की शक्ति की झलक देखने को मिलेगी. 26 जनवरी का दिन इसलिए खास है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिसने भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया.

