Road Accident : पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की जान चली गई. यह हादसा गोवर्धना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक रोड पर बसवरिया टोला के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल चला रहे व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बोलेरो वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया.
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय जय प्रकाश पंडित के रूप में की गई है, जो हरि किशोर पंडित के पुत्र थे. वे सिंगाही मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और गोवर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में रहते थे.
परिजनों के अनुसार, गुरुवार को लगभग साढ़े छह बजे जय प्रकाश पंडित साइकिल से घर से दूध लेने के लिए डुमरी चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहायता करते हुए घायल शिक्षक को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-बिहार में सर्दी का असर कमजोर, धूप ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धना थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की कानूनी जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि बोलेरो में घटना के समय चार से पांच लोग सवार थे. इस हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. जय प्रकाश पंडित अपने पीछे पत्नी और दो छोटे पुत्रों को छोड़ गए हैं. वे चार भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध

