16.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

गणतंत्र दिवस परेड में सीट विवाद, राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाने पर कांग्रेस नाराज, उठाए प्रोटोकॉल पर सवाल

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी की सीटिंग को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने उन्हें तीसरी पंक्ति में बैठाने को प्रोटोकॉल उल्लंघन बताया. पार्टी नेताओं ने इसे लोकसभा में नेता विपक्ष के पद का अपमान करार दिया है.

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सोमवार को कर्तव्य पथ पर कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे अगली पंक्ति में बैठे नजर आए. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाया गया. इसी बैठने की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई है और इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार दिया है.

सुरजेवाला का आरोप: यह मर्यादा और परंपरा के खिलाफ

कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या देश के विपक्ष के नेता के साथ ऐसा व्यवहार संवैधानिक मर्यादा, परंपरा और प्रोटोकॉल के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि यह रवैया सरकार की हीन मानसिकता और कुंठा को दर्शाता है और लोकतंत्र में इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता.

विपक्ष के नेता की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश: कुमारी शैलजा

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार विपक्ष के नेता की संवैधानिक हैसियत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हो. उनके अनुसार, चाहे संसद के भीतर हो या बाहर, बार-बार ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर प्रोटोकॉल का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह दिन लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

पहली पंक्ति में मिलनी चाहिए थी सीट: राशिद अल्वी

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इस मामले की निंदा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और मल्लिकार्जुन खरगे न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. ऐसे में दोनों को पहली पंक्ति में स्थान मिलना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार कांग्रेस नेताओं की गरिमा को कम करने का प्रयास कर रही है.

गणतंत्र दिवस पर विपक्ष का अपमान बर्दाश्त नहीं: मणिक्कम टैगोर

कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा कि यह घटना सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सोच को उजागर करती है. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से पहले विपक्ष के नेता जैसे सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी को हमेशा उचित स्थान दिया जाता था. टैगोर ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर विपक्षी नेताओं का अपमान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह दिन राजनीति से ऊपर उठकर देश की उपलब्धियों का उत्सव मनाने का होता है.

इसे भी पढ़ें-कर्तव्य पथ पर IAF ने राफेल, सुखोई और मिग-29 से दिखाया शौर्य, सिंदूर फॉर्मेशन से रोशन किया आसमान

इसे भी पढ़ें-मन की बात’ में पीएम मोदी का संदेश, बोले-भारत के स्टार्टअप्स अब हर सेक्टर में दिखाएंगे अपनी ताकत

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
18 ° C
18 °
18 °
72 %
2.1kmh
29 %
Mon
17 °
Tue
25 °
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here