Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सोमवार को कर्तव्य पथ पर कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे अगली पंक्ति में बैठे नजर आए. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाया गया. इसी बैठने की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई है और इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार दिया है.
सुरजेवाला का आरोप: यह मर्यादा और परंपरा के खिलाफ
क्या देश के विपक्ष के नेता के साथ ऐसा व्यवहार किसी मर्यादा, परंपरा और प्रोटोकॉल के मापदंड पर खरा उतरता है ?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2026
ये केवल हीन भावना से ग्रस्त सरकार की कुंठा दिखाता है ।
प्रजातंत्र में मतभेद रहेंगे मगर श्री @RahulGandhi के साथ किया जाने वाला ये व्यवहार अस्वीकार्य है। pic.twitter.com/b4mdU9BU7G
कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाया कि क्या देश के विपक्ष के नेता के साथ ऐसा व्यवहार संवैधानिक मर्यादा, परंपरा और प्रोटोकॉल के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि यह रवैया सरकार की हीन मानसिकता और कुंठा को दर्शाता है और लोकतंत्र में इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता.
विपक्ष के नेता की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश: कुमारी शैलजा
#WATCH | Delhi: On the seating of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress National President Mallikarjun Kharge in the third row during the Republic Day celebrations, Congress leader Kumari Selja says, "It is evident how, time and again, in one way or another, this government… pic.twitter.com/KQfVDb5oCo
— ANI (@ANI) January 26, 2026
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार विपक्ष के नेता की संवैधानिक हैसियत को कमजोर करने की कोशिश कर रही हो. उनके अनुसार, चाहे संसद के भीतर हो या बाहर, बार-बार ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे अवसर पर प्रोटोकॉल का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह दिन लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान का प्रतीक है.
पहली पंक्ति में मिलनी चाहिए थी सीट: राशिद अल्वी
#WATCH | Delhi: On the seating of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress National President Mallikarjun Kharge in the third row during the Republic Day celebrations, Congress leader Rashid Alvi says, "This should be strongly condemned. Rahul Gandhi is the Leader of the… pic.twitter.com/utYNH1FqaT
— ANI (@ANI) January 26, 2026
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इस मामले की निंदा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और मल्लिकार्जुन खरगे न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. ऐसे में दोनों को पहली पंक्ति में स्थान मिलना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार कांग्रेस नेताओं की गरिमा को कम करने का प्रयास कर रही है.
गणतंत्र दिवस पर विपक्ष का अपमान बर्दाश्त नहीं: मणिक्कम टैगोर
#WATCH | Delhi: On the seating of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress National President Mallikarjun Kharge in the third row during the Republic Day celebrations, Congress MP Manickam Tagore says, "This shows the mindset of the government and especially PM Modi and Home… pic.twitter.com/lNnyi6GYTV
— ANI (@ANI) January 26, 2026
कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा कि यह घटना सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सोच को उजागर करती है. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से पहले विपक्ष के नेता जैसे सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी को हमेशा उचित स्थान दिया जाता था. टैगोर ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर विपक्षी नेताओं का अपमान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह दिन राजनीति से ऊपर उठकर देश की उपलब्धियों का उत्सव मनाने का होता है.
इसे भी पढ़ें-कर्तव्य पथ पर IAF ने राफेल, सुखोई और मिग-29 से दिखाया शौर्य, सिंदूर फॉर्मेशन से रोशन किया आसमान
इसे भी पढ़ें-मन की बात’ में पीएम मोदी का संदेश, बोले-भारत के स्टार्टअप्स अब हर सेक्टर में दिखाएंगे अपनी ताकत

