Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत और शव जलाए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हत्या के बाद शव जलाने का आरोप
सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव में 35 वर्षीय प्रमीला देवी की मौत और शव जलाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के पिता राम सकल महतो, जो पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी हैं, ने रविवार शाम सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इसमें पति अनिल महतो, ससुर विरेन्द्र महतो सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है.
विवादों से भरा था वैवाहिक जीवन
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एफआईआर में कहा गया है कि प्रमीला की शादी 15 वर्ष पहले मछही गांव के अनिल महतो से हुई थी. पिता के अनुसार, शादी के बाद से ही परिवार में लगातार विवाद चलता रहा. आरोप है कि इसी विवाद के कारण ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया.
स्थानीय लोगों से मिली सूचना
परिजनों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घटना की सूचना दी. जब वे मछही गांव पहुंचे, तो हत्या और शव जलाने की बात सामने आई. घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. घटनास्थल और गवाहों के बयान को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रेस की स्वतंत्रता और नैतिक रिपोर्टिंग पर बल, गलत सूचनाओं पर सतर्क रहने की अपील

