Siwan News : सीवान शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. कुहासे और सड़क के गलत डिजाइन के चलते सराय मोड़ पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया.
किस कारण से ट्रक पलटा?
यह घटना सराय थाना क्षेत्र के सराय मोड़ की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिवाइडर की शुरुआत गलत जगह से की गई है और उस पर न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं और न ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है. घने कुहासे में ट्रक चालक को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और ट्रक सीधे उससे जा टकराया. टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिससे चालक और सहचालक घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए घायल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग सीवान रेलवे स्टेशन को जाने वाला मुख्य और अत्यधिक व्यस्त रास्ता है. यहां दिन-रात भारी और तेज रफ्तार वाहन चलते रहते हैं. इससे पहले भी इसी डिवाइडर की वजह से कई कारें और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया.
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
लोगों ने मांग की है कि डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था हो और डिवाइडर की शुरुआत को सही स्थान से किया जाए. उनका कहना है कि स्थानीय चालक तो स्थिति से परिचित हैं, लेकिन बाहर से आने वाले वाहन चालकों के लिए यह जगह बेहद खतरनाक साबित हो रही है. कई लोगों ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी आवेदन दिए गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है. कुहासे के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता जरूरी है, लेकिन जब तक बुनियादी ढांचे की खामियां दूर नहीं होंगी, तब तक ऐसे हादसों का खतरा बना रहेगा.
इसे भी पढ़ें-विदाई समारोह में माफियाओं से गिफ्ट लेने का प्रकरण, थानेदार पर एसपी का एक्शन

