12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

T20 World Cup 2026 : आईसीसी ने बांग्लादेश को कहा गेटआउट; मचा हड़कंप, किसकी एंट्री?

T20 World Cup 2026 : ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया. समय पर जवाब न देना और प्रोटोकॉल तोड़ना बोर्ड को भारी पड़ा. अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में मौका मिलने की तैयारी है.

T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है. दुबई में शुक्रवार को ICC चेयरमैन जय शाह समेत शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल भेजकर टूर्नामेंट से बाहर किए जाने की जानकारी दी गई. यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट के लिए किसी झटके से कम नहीं माना जा रहा है.

समय पर जवाब न देना पड़ा भारी

ICC के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से यह स्पष्ट पूछा गया था कि टीम भारत में होने वाले मुकाबलों के लिए तैयार है या नहीं. इसके लिए बोर्ड को 24 घंटे की समय-सीमा दी गई थी, लेकिन तय वक्त में कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला.

इसके उलट, बोर्ड ने ढाका में मीडिया को संबोधित कर अपना पक्ष रख दिया, जिसे ICC ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना. नियमों के अनुसार पहले ICC को जानकारी देना जरूरी था. इसी लापरवाही के चलते ICC ने कड़ा रुख अपनाया और बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम को मौका देने का निर्णय लिया.

सुरक्षा चिंता बनी विवाद की जड़

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को भारत न भेजने की सलाह दी थी. हालांकि ICC ने कई बार आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके बावजूद बांग्लादेश बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा रहा, जिसका खामियाजा उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा.

स्कॉटलैंड की खुली किस्मत

इस फैसले से स्कॉटलैंड क्रिकेट को अप्रत्याशित फायदा मिला है. हालांकि क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा है कि उन्हें अभी आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन माना जा रहा है कि औपचारिक घोषणा जल्द हो जाएगी.

नए शेड्यूल के तहत स्कॉटलैंड को ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से भिड़ना है. उनका पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से, दूसरा 9 फरवरी को इटली से और तीसरा 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होगा. नेपाल के साथ मैच 17 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.

ICC का सख्त संदेश

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया है कि ICC नियमों और अनुशासन के मामले में किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है. प्रोटोकॉल तोड़ना और समय पर जवाब न देना बांग्लादेश को भारी पड़ गया. अब नजरें इस पर होंगी कि स्कॉटलैंड इस सुनहरे मौके का कितना फायदा उठा पाता है.

इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश का भारत ना आने का फैसला, जय शाह सख्त कदम के लिए तैयार

इसे भी पढ़ें-रायपुर में रन–तूफान, कीवी ध्वस्त; भारत ने 28 गेंद पहले जीता मुकाबला

इसे भी पढ़ें-वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत बाहर, इस युवा बल्लेबाज को मिला मौका

इसे भी पढ़ें-सिडनी में स्टार्क ने फिर झुकाया स्टोक्स का सिर, टेस्ट इतिहास में बनाया नया रिकॉर्ड

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
60 %
4.6kmh
40 %
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °
Wed
26 °
Thu
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here