Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लंबे समय तक शांत रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब फिर सक्रिय दिख रहे हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद कार्यालय में पहुंचे तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया और साथ ही सत्ता पक्ष और चुनाव प्रक्रिया पर तीखी आलोचना की. उनका कहना था कि चुनाव के परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे, लेकिन जनता का भरोसा अभी भी पार्टी के साथ है.
चुनाव में मशीन और धन का दबदबा
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव नतीजे जनता की असफलता नहीं, बल्कि सिस्टम की ताकत का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “इस बार जनता हारी है और मशीन-तंत्र जीता है.” उनका आरोप था कि आधुनिक राजनीति में लोकतंत्र को अब धन और मशीन तंत्र में बदल दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी और बाहर के विरोधियों को चेतावनी
तेजस्वी ने कहा कि पूरे चुनाव में सिस्टम, मीडिया और मशीनरी उनके खिलाफ काम कर रही थी. बावजूद इसके, 1.9 करोड़ लोगों ने राजद गठबंधन को समर्थन दिया. उन्होंने दावा किया कि बिहार की करीब 60% जनता मौजूदा सरकार से नाराज है और बदलाव चाहती है.
साथ ही तेजस्वी ने पार्टी के भीतर कुछ नेताओं की बयानबाजी का भी जिक्र किया और साफ किया कि संगठन में अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है.
संघर्ष जारी रहेगा
कार्यकर्ताओं से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “जहां कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद नहीं झुके, वहां तेजस्वी भी कभी पीछे नहीं हटेगा.” उन्होंने सरकार को 100 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि वे चुप हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि सरकार महिलाओं और युवाओं के लिए अपने वादे पूरा करे.
तेजस्वी का यह संदेश साफ करता है कि विपक्ष आगामी समय में पूरी ताकत के साथ सक्रिय रहेगा.
इसे भी पढ़ें-नीतीश ने मकर संक्रांति पर दिखाया सियासी दबदबा, चिराग और चेतन आनंद के भोज में NDA नेता जुटे
इसे भी पढ़ें-मकर संक्रांति से पहले तेज प्रताप ने भाई और माता-पिता से की मुलाकात, दही-चूड़ा भोज का दिया निमंत्रण

