The Raja Saab Box Office Collection Day 4 : प्रभास की हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा देखने को मिली थी. फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सिनेमाघरों में उतरने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत करने वाली यह फिल्म इसके बाद लगातार गिरते कलेक्शन का सामना कर रही है. अब चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
डे 4 पर कितनी कमाई कर पाई ‘द राजा साब’?
प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वीकेंड होने के बावजूद तीसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा उछाल नहीं दिखा सकी और लगभग 19.1 करोड़ रुपये की कमाई पर सिमट गई.
इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक-अनन्या का जादू, सिर्फ इतने करोड़ कमाए
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन अब तक फिल्म ने करीब 0.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 108.07 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. हालांकि यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और शाम तक फाइनल डेटा सामने आने की उम्मीद है.
अब तक का दिनवार कलेक्शन जानिए
फिल्म की कमाई का ग्राफ पहले दिन के बाद लगातार नीचे आता दिख रहा है. दर्शकों की प्रतिक्रिया और वर्ड ऑफ माउथ का असर साफ तौर पर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में नजर आ रहा है.
वर्ल्डवाइड बिजनेस में भी बनाई मौजूदगी
भारत में शुरुआती दिनों में ‘द राजा साब’ ने लगभग 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में दुनियाभर में करीब 161 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
इस वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म ने ‘अखंडा 2’ और ‘मिराई’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जहां अखंडा 2 ने 128 करोड़ और मिराई ने 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब सभी की नजरें बुधवार को पड़ने वाली संक्रांति की छुट्टी पर टिकी हैं, जिससे फिल्म को दोबारा रफ्तार मिलने की उम्मीद की जा रही है.
द राजा साब’ ने किस दिन कितनी कमाई की?
- The Raja Saab Pre Sale: 9. 15 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 1: 53.75 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 2: 27.83 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 3: 19.1 करोड़ रुपये
- The Raja Saab Box Office Collection Day 4: 0.07 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ ने मचाया तहलका, ओपनिंग डे पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री
इसे भी पढ़ें-धुरंधर की कामयाबी पर यश राज फिल्म्स की मुहर, फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में हलचल
इसे भी पढ़ें-कार्तिक-अनन्या की फिल्म फिर फिसली!, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान
इसे भी पढ़ें-पैसा वसूल एंटरटेनर, क्लाइमेक्स और आखिरी 30 मिनट खास

