Aaj Ka Panchang 06 January 2026 : 06 जनवरी 2026, मंगलवार को पंचांग के अनुसार माघ मास, कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि दिन में 11:18 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी, जिसे संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. आज गणेश उपासना का विशेष संयोग बन रहा है.
दिन का पंचांग
- दिन: मंगलवार
- तिथि क्रम: तृतीया (11:18 AM तक), आगे चतुर्थी
- विक्रम संवत: 2082
- शक संवत: 1947
- हिजरी वर्ष: 1447
- सूर्योदय: 06:40 AM
- सूर्यास्त: 05:14 PM
- नक्षत्र, योग और करण की स्थिति
- नक्षत्र परिवर्तन: अश्लेषा से मघा (03:45 PM पर)
- योग क्रम: विष्कुम्भ (02:12 AM तक), बाद में प्रीति
- करण क्रम:
- वणिज – प्रातः 08:01 तक
- विष्टि (भद्रा) – 08:01 से 18:33 तक
- बव – इसके पश्चात
आज की ग्रह चाल
- सूर्य – धनु राशि में
- चंद्रमा – कर्क से सिंह (03:45 PM पर परिवर्तन)
- मंगल – धनु
- बुध – धनु
- बृहस्पति – मिथुन (वक्री अवस्था)
- शुक्र – धनु
- शनि – मीन
- राहु – कुंभ
- केतु – सिंह
मंगलवार का चौघड़िया काल
सुबह
- रोग: 06:40 – 07:59 बजे
- उद्वेग: 07:59 – 09:18 बजे
- चर: 09:18 – 10:38 बजे
- लाभ: 10:38 – 11:57 बजे
दोपहर
- अमृत: 11:57 – 13:16 बजे
- काल: 13:16 – 14:35 बजे
शाम
- शुभ: 14:35 – 15:55 बजे
- रोग: 15:55 – 17:14 बजे
कब करें शुभ कार्य
- खरीदारी या नए काम: 11:57 AM से 01:16 PM
- अभिजीत मुहूर्त: 11:37 AM से 12:18 PM
आज के अशुभ काल
- राहुकाल: 02:35 PM – 03:55 PM
- गुलिक: 11:57 AM – 01:16 PM
- यमगण्ड: 09:18 AM – 10:38 AM
- भद्रा: 08:01 AM – 06:33 PM
- दिशाशूल: उत्तर दिशा
मंगलवार को उत्तर दिशा में यात्रा टालें. अनिवार्य होने पर गुड़ खाकर या पानी पीकर निकलना शास्त्रसम्मत माना गया है.
आज का धार्मिक महत्व
आज लंबोदर संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. रात्रि में चंद्र दर्शन के बाद अर्घ्य देने का विधान है.
फलदायी उपाय
गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें.
“ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जप करें.
भद्रा के कारण पूजा संध्या में भद्रा समाप्ति के बाद करना अधिक लाभकारी माना गया है.
इसे भी पढ़ें-कुंडली में मंगल का प्रभाव अधिक है? दोष से राहत के लिए पौष पूर्णिमा पर करें ये खास दान
इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद
इसे भी पढ़ें-ग्रहों की चाल आज किसे देगी फायदा, किसे बरतनी होगी सावधानी—पढ़ें आज का राशिफल
इसे भी पढ़ें-आज पौष शुक्ल एकादशी, जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और उपाय
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

