Aaj ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा चेतावनी के अनुसार देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों तक ठंड, कोहरा और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों तक अलग-अलग मौसमीय गतिविधियों का असर देखने को मिलेगा.
कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक, जबकि जम्मू डिवीजन में 30 दिसंबर तक कोहरे का असर रह सकता है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी 31 दिसंबर तक दृश्यता कम रहने की संभावना है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में 1 जनवरी तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
यूपी-बिहार में कोल्ड डे की स्थिति
विभाग का अनुमान है कि 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस होगा.
शीतलहर से बढ़ेगी ठंड
आईएमडी के अनुसार 28 से 30 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. इन क्षेत्रों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और तीखी हो जाएगी.
पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
अंडमान-निकोबार में तेज हवाओं का असर
आईएमडी के मुताबिक 27 से 31 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है.
तापमान को लेकर क्या है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ सकता है. वहीं मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले 3 से 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहने के आसार हैं, जिसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-जमुई में बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पलटी, 5 डिब्बे नदी में गिरे
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति दौरे के चलते कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट; 28–30 दिसंबर तक सुरक्षा कड़ी

