Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस एक डीज़ल टैंकर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी भयावह थी कि बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे मुफरिहात इलाके में हुई.
बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी तीर्थयात्री हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के समय बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे. कई यात्री सफर के दौरान गहरी नींद में थे, जिस कारण वे बाहर नहीं निकल सके.
मक्का में धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद सभी यात्री मदीना की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने 42 मौतों की पुष्टि की है, हालांकि अधिकारी अब भी मृतकों की वास्तविक संख्या और घायलों की स्थिति की जांच कर रहे हैं. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी हैलोसिटीज24 पुष्टि नहीं करता है.
BREAKING: A bus travelling from Mecca to Medina collided with a diesel tanker and caught fire, killing 42 passengers.
— Sai Ram B (@SaiRamSays) November 17, 2025
Reports say 18 passengers from Hyderabad were on board; only one survived.
Officials confirm 21 women and 11 children among the dead.#SaudiArabia pic.twitter.com/LtUqsoNfDz
मीडिया वन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
मीडिया वन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 43 यात्री मौजूद थे. इनमें से सिर्फ एक शख्स के जीवित बचने की संभावना जताई गई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी यात्री मक्का में उमराह की रस्में पूरी करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे. हादसा कैसे हुआ, इसकी वजहें अभी स्पष्ट नहीं हैं. सऊदी प्रशासन भी हालात का आकलन कर रहा है और घटनास्थल की जांच जारी है.
ओवैसी ने जताया दुख, सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस भयावह हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं ताकि सही और प्रमाणित जानकारी मिल सके.
ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि उन्होंने दो हैदराबाद-आधारित ट्रैवल एजेंसियों से जुड़े डेटा को रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है.
#WATCH | Delhi | On the bus accident in Saudi Arabia, Hyderabad MP Asaduddin Owaisi says, "…Forty-two Hajj pilgrims who were travelling from Mecca to Medina were on a bus that caught fire…I spoke to Abu Mathen George, Deputy Chief of Mission (DCM) at the Indian Embassy in… https://t.co/oiPCgAz4tZ pic.twitter.com/jTuf2kCZPf
— ANI (@ANI) November 17, 2025
उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से आग्रह किया कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएँ और यदि कोई घायल है तो उसके उपचार की पूरी व्यवस्था हो.
दूतावास से बातचीत, राहत समन्वय तेज
ओवैसी ने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथेन जॉर्ज से भी बात की. उन्होंने जानकारी दी कि दूतावास लगातार घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहा है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
तेलंगाना सरकार भी सक्रिय, अधिकारियों को निर्देश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर शोक जताते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के कितने लोग इस दुर्घटना में शामिल थे.
सऊदी अधिकारियों ने अभी तक घायल बचे व्यक्ति की स्थिति या कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. राहत टीमें मौके पर तैनात हैं जबकि भारतीय दूतावास लगातार जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-चीन ने तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान समुद्र में उतारा, ताकत जानें

