Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Lifetime Collection : क्रिसमस 2025 पर रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह उम्मीदें टिकट खिड़की पर पूरी नहीं हो सकीं. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही. शुरुआती दिनों में ही साफ हो गया था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना आसान नहीं होगा.
रिलीज के साथ ही फिल्म की कमाई में वह मजबूती नजर नहीं आई, जिसकी उम्मीद किसी फेस्टिव रिलीज से की जाती है. पहले दिन के बाद कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज होती गई और वीकेंड का फायदा भी फिल्म नहीं उठा पाई. दर्शकों के कमजोर रिस्पॉन्स ने फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. इसी बीच रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की मुश्किलें और बढ़ा दीं.
इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ ने मचाया तहलका, ओपनिंग डे पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री
आंकड़ों ने खोली हकीकत
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म sacnilk के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बाजार में अपने पूरे थिएटर रन में लगभग 32.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं, अगर वैश्विक कमाई पर नजर डालें तो यह आंकड़ा करीब 49.5 करोड़ रुपये तक सिमट कर रह गया.
फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये बताया गया है, ऐसे में यह साफ है कि फिल्म लागत निकालने में भी असफल रही. बड़े बैनर और चर्चित कलाकारों के बावजूद फिल्म को व्यावसायिक रूप से भारी नुकसान झेलना पड़ा और इसे साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है. अब सिनेमाघरों में इसका सफर पूरी तरह खत्म हो चुका है.
डिजिटल रिलीज को लेकर सस्पेंस बरकरार
थिएटर में कमजोर प्रदर्शन के बाद अब दर्शकों की नजर फिल्म की ओटीटी रिलीज पर टिकी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स में संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म फरवरी 2026 के आसपास ओटीटी पर आ सकती है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे Amazon Prime Video पर रिलीज किया जा सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी तक मेकर्स या प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में डिजिटल रिलीज को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ होने में अभी वक्त लग सकता है.
कुल मिलाकर, बड़े बजट, लोकप्रिय कलाकार और फेस्टिव रिलीज के बावजूद ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ दर्शकों से वह जुड़ाव नहीं बना सकी, जो किसी हिट फिल्म की पहचान होता है. अब देखना यह होगा कि ओटीटी पर यह फिल्म अपनी किस्मत बदल पाती है या नहीं.
डे-बाय-डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
| दिन (Day) | कलेक्शन (₹ करोड़) |
|---|---|
| डे 1 | 7.75 |
| डे 2 | 5.25 |
| डे 3 | 5.50 |
| डे 4 | 5.00 |
| डे 5 | 1.75 |
| डे 6 | 1.75 |
| डे 7 | 1.85 |
| डे 8 | 1.30 |
| डे 9 | 0.50 |
| डे 10 | 0.65 |
| डे 11 | 0.70 |
| डे 12 | 0.25 |
| डे 13 | 0.30 |
| डे 14 | 0.20 |
| डे 15 | 0.02 |
| कुल कमाई | 32.95 |
इसे भी पढ़ें-धुरंधर की कामयाबी पर यश राज फिल्म्स की मुहर, फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में हलचल
इसे भी पढ़ें-कार्तिक-अनन्या की फिल्म फिर फिसली!, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान
इसे भी पढ़ें-पैसा वसूल एंटरटेनर, क्लाइमेक्स और आखिरी 30 मिनट खास

