Viral Video: न्यूयॉर्क में कार से यात्रा कर रही दो महिलाओं के साथ एक अजीब वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. क्लिप में दिखता है कि जैसे ही कार लागार्डिया एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रही होती है, बोनट के नीचे से अचानक एक चूहा बाहर निकल आता है और सीधे विंडशील्ड की ओर रेंगने लगता है. यह देखकर कार में बैठी दोनों महिलाएं घबरा जाती हैं और एक-दूसरे को समझाते हुए चीखने लगती हैं कि ट्रैफिक के बीच कार रोकें या आगे बढ़ें.
Un día normal en Nueva York 🇺🇸:
— YOLANDA RODRÍGUEZ VILLORIA (@VilloriaYolanda) November 19, 2025
🇺🇸 A la rata no le gustó cómo la llevaban, así que salió del capó para comprobar quién estaba al volante.https://t.co/QQvHW70L9I pic.twitter.com/WhVGc1CnJE
वीडियो बनाने वाला यात्री लगातार स्थिति को कैप्चर करता रहता है, जबकि चूहा कांच पर चिपककर खुद को संभालने की कोशिश करता है. महिलाएं उसकी हरकत देख और डर व हड़बड़ी में जोर-जोर से बोलने लगती हैं, जिससे क्लिप और भी मजेदार बन जाती है. एक महिला बार-बार चूहे को हटाने का तरीका खोज रही होती है और मदद की पुकार करती है. इसी बीच दूसरी कहती सुनाई देती है, “अगर मैं इसे पकड़ पाती तो बाहर फेंक देती… धीरे चलोगे तो ये खुद उतर जाएगा… कितना गंदा है ये!”
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कई यूजर इसे ‘दिन का सबसे फनी मोमेंट’ बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
जंगल में आमने-सामने आए अजगर और मगरमच्छ, छिड़ी रोमांचक जंग — जानें किसने मारी बाजी
मगरमच्छ के जबड़े से हिरण को बचाने आया हाथी, जंगल में दिखा अनोखा नजारा
नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? वायरल वीडियो की सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे
शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा

