Woman Love Affair : मुजफ्फरपुर ज़िले से एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने परिवार और रिश्तों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने का फैसला कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला न केवल घर से भागी, बल्कि करीब ढाई लाख रुपये नकद लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.
घटना तुर्की थाना क्षेत्र के खरौना डीह गांव की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला पूजा देवी की शादी करीब 13 साल पहले अमरजीत सहनी से हुई थी. अमरजीत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं. सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में पूजा का व्यवहार अचानक बदल गया.
पति की मेहनत, बच्चों की मासूमियत — सब पर भारी पड़ा इश्क
पड़ोसियों का कहना है कि पूजा की मुलाकात कुछ महीनों पहले एक युवक ‘आकाश’ से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता मोहब्बत की हद तक पहुंच गया. बताया जाता है कि पिछले छह महीनों में पूजा कई बार घर से बाहर फोन पर बात करते हुए देखी गई थी.
एक रात अचानक पूजा घर से गायब हो गई. जब पति ने सुबह देखा तो बच्चे अकेले थे और घर की अलमारी से ढाई लाख रुपये भी लापता थे. इस घटना के बाद अमरजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
गांव में चर्चा, प्यार या धोखा?
गांव के लोग अब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे प्रेम की दीवानगी बता रहा है तो कोई इसे परिवार के साथ विश्वासघात. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूजा और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
टूटी उम्मीदें और दर्द से भरा घर
तीन बच्चों की देखभाल अब अकेले अमरजीत के जिम्मे है. उनका बड़ा बेटा सुमित बार-बार मां के लौट आने की बात कहता है. लेकिन अमरजीत के चेहरे पर अब सिर्फ थकान और निराशा है. उसने कहा, “अगर वो लौट आए तो भी उसे माफ करना मुश्किल होगा.”
मुजफ्फरपुर की यह घटना समाज के उस पहलू को उजागर करती है, जहां प्यार और ज़िम्मेदारी की जंग में कई बार घर-परिवार हार जाता है.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में बच्ची के गले से चांदी का लॉकेट काटते युवक धराया
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार

