16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist : भिड़ेंगे अरमान-अभीरा, कहानी लेगी खतरनाक मोड़; खतरे में वाणी की जान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist : ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कहानी एक बार फिर गंभीर मोड़ लेने वाली है. अभीरा और अरमान के बीच बढ़ता तनाव कई सवाल खड़े करता नजर आएगा. वहीं एक मासूम की जान पर मंडराता खतरा हालात को और मुश्किल बना देगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist : स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी एक बार फिर अभीरा और अरमान के आमने-सामने आने से तेज मोड़ लेती नजर आएगी, जहां सच और भावनाओं की टकराहट देखने को मिलेगी.

एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से वीडियो को पूरा देखने की जिद करती है. अरमान का मानना होता है कि वीडियो में रजत की सच्चाई साफ नजर आ रही है और उसे ज्यादा देखने की जरूरत नहीं. वहीं अभीरा सवाल उठाती है कि अधूरी जानकारी के आधार पर कोई फैसला कैसे लिया जा सकता है.

इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है. अरमान, अभीरा पर आरोप लगाता है कि वह मेहर के दर्द को नजरअंदाज कर रही है. जवाब में अभीरा बताती है कि अनीता ने अपनी मौत से पहले उसे सच्चाई से अवगत कराया था और वह इस मामले की तह तक जाने से पीछे नहीं हटेगी.

इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक-अनन्या का जादू, सिर्फ इतने करोड़ कमाए

घर में मित्तल पोद्दार परिवार की एंट्री

आगे कहानी में मित्तल पोद्दार परिवार की एंट्री होती है, जिसे देखकर अभीरा और अरमान दोनों चौंक जाते हैं. मित्तल अरमान को बताता है कि मेहर ने जरूरी दस्तावेजों पर साइन कर दिए हैं, जिससे केस को दोबारा खोला जा सकता है. वह मायरा का जन्मदिन खराब होने के लिए माफी भी मांगता है, लेकिन घर का माहौल फिर भी तनावपूर्ण बना रहता है.

वाणी और मायरा के बीच उलझी अभीरा

इसी बीच अभीरा देखती है कि वाणी की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है. वह उसे संभालने जाती है, तभी मायरा अपनी मां से यह कहकर झूठ बोल देती है कि उसकी भी तबीयत ठीक नहीं है. इस हालात में अभीरा दोनों बच्चों की देखभाल को लेकर असमंजस में पड़ जाती है. अंत में अरमान मायरा के पास रुकने का फैसला करता है, जबकि अभीरा वाणी की जिम्मेदारी संभालती है.

केस वापस लेने का दबाव

आने वाले दृश्यों में विद्या और कावेरी, अभीरा पर केस वापस लेने का दबाव बनाती हैं. हालांकि अभीरा साफ कह देती है कि जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती, वह पीछे हटने वाली नहीं है. वह उनसे मायरा और वाणी की देखभाल में मदद मांगती है, लेकिन दोनों इससे इनकार कर देती हैं. मजबूरन अभीरा खुद ही दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लेती है.

वाणी की जान पर मंडराया खतरा

एपिसोड का सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आएगा, जब मनीषा अभीरा को बताएगी कि वाणी घर से अचानक गायब हो गई है. दूसरी ओर वाणी को सड़क पर भागते हुए दिखाया जाएगा, जहां मेहर की नजर उस पर पड़ती है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि मेहर की कार वाणी से टकराने ही वाली होती है. ठीक उसी वक्त अभीरा अपनी जान जोखिम में डालकर वाणी को बचा लेती है.

आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस घटना के बाद सच सामने आएगा और अभीरा की कोशिशें रंग लाएंगी या नहीं.

इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस ग्राफ नीचे, डे-4 कलेक्शन ने चौंकाया

इसे भी पढ़ें-आसान और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स, फिर मिलेगी वाहवाही

इसे भी पढ़ें-लोहड़ी पर लिपस्टिक शेड से बनाएं अपना फेस्टिव स्टेटमेंट, ये करें ट्राई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here